अपराध के खबरें

106 समूहों में एक करोड़ सतरह लाख पचहत्तर हज़ार ऋण वितरित


 राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड के हरिशंकरपुर बघौनी स्थित जीवन सहारा संकुल संघ के कार्यालय पर बैंको के सहयोग से क्रेडिट लिंकेज कैम्प का आयोजन किया गया। लिंकेज कैम्प की शुरुआत शाखा प्रबंधक द्वारा पौधा लगा कर की गई। मौके पर उपस्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ताजपुर के प्रबंधक एस. के पराशर ने कहा कि जीविका बहुत अच्छे से काम कर रही है। हम हर प्रकार के सहयोगक लिए तैयार हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक आकाश कुमार ने कहा कि ऋण का रिपेमेंट काफ़ी अच्छा है। उन्होंने कहा कि अब ज़रूरत इस बात की है कि समूह से ऋण उत्पादन के कार्यों के लिए लिए जाएँ ताकि विकास की गति तेज हो। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक राजीव कुमार रंजन ने कहा कि दीदियों को लेन देन पर भी ध्यान देने की ज़रूरत है। क्योंकि समूह का द्वितीय और तृतीय लिंकेज ट्रांसक्शन के आधार पर ही होता है। मौके पर मौजूद क्षेत्रीय समन्वयक संदीप कुमार ने जीविका की जानकारी दी और ताजपुर में चल रहे जीविका के कार्यों के बारेमे बताया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए संगम कुमारी को प्रथम, पूनम देवी को द्वितीय और प्रमिता सिन्हा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जबकि विभा कुमार को क्रियाशील कैडर का पुरस्कार दिया गया। शाखा प्रबंधक द्वारा दीदियों को एक करोड़ सतरह लाख पचहत्तर हज़ार का डेमो चेक दे कर कार्यक्रम का समापन किया। मंच संचालन प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक ओसामा हसन ने किया।मौके पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक जीबछ कुमार, सेंट्रल बैंक से संजीत कुमार, सामुदायिक समंवयक सीता कुमारी, सोनल कुमारी, श्वेता रानी, पिंकी कुमारी, कुमारी स्मिता वर्धन समेत समूह की दीदियाँ मौजूद थीं। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live