अपराध के खबरें

विरोध में व्यवसायियों ने किया बाजार बंद,सङक जाम कर पुलिसिया कार्यशैली पर काटा बवाल


डीएसपी से वार्ता उपरांत आक्रोशित लोग बंद को समाप्त किया

 राजेश कुमार वर्मा/रविशंकर चौधरी

विधापतिनगर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव के पास लीची बगान के निकट शुक्रवार की देर रात बालू - गिट्टी व्यवसायी विनोद कुमार सिंह से दस लाख रुपये लूट की घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने शनिवार को विधापतिनगर बाजार को बंद कराया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने विधापतिनगर - दलसिंहसराय मुख्य पथ को विधापति स्मारक चौक पर सङक जाम कर पुलिसिया कार्यशैली के विरोध में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। मौके पर आक्रोशित व्यवसायियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर बवाल काटा। जाम की जानकारी पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी सहित कर्मियों को आक्रोश का सामना करना पड़ा । इस दरम्यान व्यवसायियों व पुलिस पदाधिकारियों में जमकर नोंक-झोंक भी हुआ । मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन की सह पर अपराधियों का मनोबल बढता जा रहा है। व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि गांव-ग्ंवार से लेकर थाना क्षेत्र में इन दिनों शराब का करोबार परवान पर है।नतीजतन अपराधिक घटनाओं में आऐ दिन वृद्धि हो रही है। आए दिन हो रहे आपराधिक वारदातों से इलाके के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। डीएसपी कुंदन कुमार ने आक्रोशित व्यवसायियों से वार्ता कर जाम छुड़वाया । आक्रोशित व्यवसायियों ने लगभग तीन घंटे तक सङक जाम किया जिसके वजह से वाहनों का आवागमन बाधित रहा। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live