अपराध के खबरें

जनसंपर्क जारी,ताजपुर थाना घेराव बुधवार को, प्रखंडवासियों से साथ देने की अपील


चौक-चौराहे पर पुलिस की देखरेख में हो रही शराब की बिक्री रूके - राम कुमार
थाने को दलालों के सहारे चलाने की प्रथा बंद हो - आशिफ होदा


राजेश कुमार वर्मा


 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड में ताजपुर थाना से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा ( इनौस) के झंडे - बैनर तले बुधवार को प्रखंड के मदरसा चौक से जुलूस निकालकर ताजपुर कॉलेज के रास्ते भाकपा माले को साथ लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा ताजपुर थाना का घेराव की तैयारी किया जा रहा है। इसको लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान जिलाध्यक्ष राम कुमार के नेतृत्व में जारी है। इसमें जिला सचिव आशिफ होदा (पैक्स अध्यक्ष), मोहम्मद एजाज, नौशाद तौहीदी(पंसस), संजय शर्मा कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार सिंह, आफताब अहमद समेत दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल से विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों से मिलकर पुलिसिया जुल्म एवं मनमानी की दास्तान सुनाया। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी हो जाने,चोरी की घटना घटने,धमकी देने,जमीनी विवाद का मामला होने, खुलेआम शराब बेचबाने आदि सवालों पर ताजपुर के थानाध्यक्ष कार्रवाई नहीं करते।उल्टे पीड़िता को डरा- धमका कर थाने से भगा दिया जाता।घटनाओं का एफ आई आर के बदले सनहा दर्ज किया जाता है। पुलिस फोन कर भाकपा माले कार्यकर्ताओं को डकैती या मोटरसाइकिल चोरी के केस में फंसा देने का धमकी देते हैं।इससे पहले फंसाया भी गया है।यह यह लोकतंत्र के अलावे जनाधिकार का हनन है।विदित हो कि पूर्व में इनौस जिलाध्यक्ष रामकुमार ने एसपी,डीएम, एसडीओ, डीएसपी को आवेदन देकर थानाध्यक्ष के कारगुजारिओं के खिलाफ शिकायत की थी पर कोई कार्रवाई न होते देख थाना घेराव का निर्णय लिया गया।जनसंपर्क इनौस नेताओं ने प्रखंडवासियों एवं अन्य संगठनों, दलों से अपील की कि बुधवार को थाने घेराव में बड़ी संख्या में भाग लेकर घेराव को सफल बनाएं। उपरोक्त जानकारी राम कुमार जिलाध्यक्ष इनौस
समस्तीपुर ने दिया । 
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live