अपराध के खबरें

अरबों रुपय खर्च कर लोगों को नही मिल रहा है पानी पानी के लिये दर दर भटक रहे हैं लोग

खानपुर प्रखंड के श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 6 में राशि निकासी के बाद भी नही हुआ नल जल योजना पुरी
वरीय पदाधिकारी की लापरवाही से सरकार की खरबों रुपए कि नल जल योजना धरती पर बना ढाक के तीन पात
 

राजेश कुमार वर्मा/धर्मविजय गुप्ता

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । सरकार एक ओर जहां ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना से घर - घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए वार्ड स्तर पर जल मीनार का निर्माण कार्य वार्ड मेम्बरों को दे रखा है । वहीं खानपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना पूरी तरह विफल साबित हो रही है। बताया जाता है खानपुर प्रखंड के श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या ०६ में नल जल योजना की राशि वार्ड सदस्य द्वारा उठा लिए जाने के बाद भी लोगों को नहीं मिल रहा है पानी । ग्रामीणों से लेकर विद्यालय आने जाने वाले छात्र छात्राओं व मवेशी पालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों को इतनी गर्मी में पानी के लिए दर - दर भटकना पड़ता है। इस वार्ड में कई बार ग्रामीणों द्वारा नल जल योजना को लेकर वरीय अधिकारी को आवेदन भी दिया गया । इसके बावजूद भी किसी पदाधिकारी का ध्यान इस नल जल योजना पर नहीं पड़ा। आखिर सरकार क्यों प्रति वार्ड में १५ से २० लाख रुपये वार्ड में रह रहे आम जनों तक सिर्फ पानी पर खर्च कर रही है। क्या यह योजना सिर्फ लूट खसोट के लिए बनाया गया है। वार्ड मेंबर के द्वारा जैसे मन हो वैसे नल जल योजना की राशि निकाली गई और डेढ़ साल पहले सिर्फ बोरिंग गाड़ कर उसे इस कदर छोड़ दिया गया मानो किसी ने किसी को कुछ दान कर दिया हो और दान की वस्तुएं ऐसी कि जिस पर किसी का ध्यान न जाए। उसे किसी को कोई लेना-देना ना हो। आप देख रहे हैं यह बोरिंग धरती पर किस कदर डेढ़ साल पहले गारकर छोर दिया गया है । क्या सिर्फ बोरिंग के लिए ही सरकार द्वारा १५ से २० लाख रुपय खर्च किया गया है यह मुद्दा बिहार सरकार पर भी एक बड़ा सवाल नल जल योजना को लेकर खड़ा हो रहा है।भीषण गर्मी एवं पानी की त्रासदी को देखते हुए बिहार सरकार ने बहुत ही अच्छी योजना हर घर नल जल लाई थी। लेकिन इस योजनाओं का क्रियान्वयन का कार्य वार्ड सदस्य को देखकर पूर्ण रूप से फ्लॉप करा दिया गया है ।किसी भी वार्ड सद्स्य के द्वारा धरातल पर सही काम नहीं किया गया है । जिसका आने वाले कुछ ही दिनों में नल जल योजना से पानी निकलना बन्द हो जायेगी।कहीं पाईप घटिया लगाया गया तो कहीं मात्र एक फिट की गहराई में हीं पाईप लाईन को बिछाया गया है कहीं वार्ड सदस्य सडकारी स्ट्रक्चर के विपरीत मकान बना लिया तो कहीं सिर्फ पिलर पर हीं छत बना दिया गया। जहां मोटर स्टार्टर पर धूप एवं पानी लगातार पड़ रहा है जिससे जल्दी मोटर स्टार्टर भी जलने और खराब होने की स्थिति में पहुंच जाती है। एक बार खराब होने के बाद उसे जल्द ठीक कराना वार्ड सद्स्यओं को । जिसको लेकर ग्रामीणों का पानी ०६ - ०६ माह रहता है बंद । आमजनों को होती है कठिनाईयाँ।मै जानना चहता हुँ कि खानपुर प्रखंड के श्रीपुर गाहर वार्ड ०६ में आज से डेढ़ साल पहले वार्ड सदस्य द्वारा सिर्फ बोरिंग ही क्यों गाड़ कर छोर दिया गया जहां पूरे वार्ड के लोग एक स्थान पर आकर पानी ले जाने को मजबूर है क्यों अभी तक स्ट्रक्चर नहीं बना और ना ही पाइपलाइन का कार्य कराया गया है।आखिर सरकार की १५ लाख रुपये कहां गई । क्या इसे जांच करने का दायित्व इस विभाग से संबंधित वरीय पदाधिकारी को नहीं है। क्यों नहीं पदाधिकारी के द्वारा इतनी बड़ी योजना का जांच कर इस योजना को समय सीमा के अंदर पूरा कर ग्रामीणों को इसका लाभ दिया जा रहा है। क्या जिला में बैठे पदाधिकारी को सिर्फ अपने कमीशन से मतलब है सरकार की योजना से कोई मतलब नहीं है इस तरह की मानसिकता रखने वाले पदाधिकारी के द्वारा सरकार की बहुत बड़ी बदनामी होगी और योजना में खर्च किए हुए राशि का जवाब ०१ दिन सरकार को भी देना पड़ेगा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live