अपराध के खबरें

नियुक्ति शिविर में अभ्यर्थियों की सत्यता जांचोपरांत सौंपा गया नियुक्ति पत्र

राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार


समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मण्डल मुख्यालय स्थित इंद्रालय सभागार में लेवल-1 के ग्रुप डी एवं लेवल-2 के शेष बचे सहायक लोको पायलट के 256 अभ्यर्थियो के प्रमाणपत्रों के सत्यापन एवं नियुक्ति संबंधी कारवाई का आखिरी चरण गुरुवार देर रात्रि तक चला। सहायक लोको पायलट पद के लिए कुल 39 अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा गया था, जिसमे 30 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, इसी तरह ग्रुप डी (लेवल-1) पद के लिए कुल 217 में से 133 अभ्यर्थी ही उपस्थित हो पाये। 04 अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ में कमी के कारण उन्हे फिर से दस्तावेज़ सुधार कर आने को कहा गया। मौके पर ही सहायक लोको पायलटों को प्रशिक्षण पत्र एवं ग्रुप डी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया। ज्ञात हो की एएलपी और ग्रुप डी दोनों में महिला अभ्यर्थियों की संख्या केवल 01-01 रही जबकि 02 विकलांग व्यक्ति भी रेल परिवार का हिस्सा बने। देर रात तक चले पूरी नियुक्ति प्रक्रिया की मॉनिटरिंग वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकार ओमप्रकाश सिंह स्वंय कर रहे थे। सभी नव-नियुक्त रेलकर्मियों के बीच प्रशासन द्वारा वेलकम किट और मार्गदर्शिका वितरित की गयी। नव-नियुक्त रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिंह ने कहा की आप आज से रेल परिवार के हिस्से हैं एवं सुरक्षा, संरक्षा और समय पालन- भारतीय रेल के ये तीन मूलमंत्र हैं, आशा है की सभी इस मूलमंत्र को चरितार्थ करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे। मौके पर एपीओ-1 मनोज कुमार चौधरी, एपीओ-2 चंद्रकिशोर, कल्याण निरीक्षक मनोज कुमार मधुप सहित अनेकों अधिकारी उपस्थित थे। बताते चलें की मण्डल में इससे पहले कार्मिक विभाग द्वारा नियुक्ति शिविर में कई छद्म अभ्यर्थी पकड़ में आए थे, इसलिए इस दफा आयोजित शिविर में ऐसे छद्म अभ्यर्थियों को संचार माध्यमों द्वारा पहले से ही खास हिदायत दी गयी थी की वे इस नियुक्ति प्रक्रिया का हिस्सा न बने, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कारवाई की जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live