अपराध के खबरें

रालोसपा अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आदित्य ठाकुर के गोदाम से ५३६ लीटर शराब के साथ इनके पुत्र व गोदाम प्रबंधक सहित चार छोटे- बड़े वाहन पुलिस ने किया जप्त

राजेश कुमार वर्मा/रविशंकर चौधरी " अधिवक्ता "

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन के आदेश पर जिले में शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाऐ जा रहे सघन जांच अभियान में जिले के प्रतिष्ठित राजनैतिक दल रालोसपा के अति - पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आदित्य ठाकुर के गोदाम से पूसा पुलिस ने ५३६ लीटर शराब के साथ इनके पुत्र व गोदाम के प्रबंधक को पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार के नेतृत्त्व में गिरफ्तार किया है । मिली जानकारी के अनुसार पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खासमखास अति - पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आदित्य ठाकुर के गांव श्री रामपुर अयोध्या स्थित मकान में शराब के धंधे में लिप्त होने की बात उजागर होते ही जिले के राजनीति दलों में हलचल पैदा हो गया है । पूसा पुलिस ने सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करते हुऐ एक गोदाम से ५३६ लीटर शराब बरामद बरामद किया है । वहीं इस छापेमारी में शराब सहित ०१ बोलेरो , ०१ स्कार्पियो और ०१ मोटरसाइकिल ( ग्लैमर ) के साथ पुलिस ने जिलाध्यक्ष के पुत्र सहित गोदाम मैनेजर को गिरफ्तार किया है । इस छापेमारी की सूचना की जानकारी जब मीडिया दर्शन के विधि संवाददाता द्वारा पूसा थाने के थानाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा से लिया तो उन्होंने बताया कि ५३६ लीटर शराब और कुछ वाहन के साथ जिलाध्यक्ष के पुत्र व गोदाम मैनेजर को पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में बरामद करते हुऐ गिरफ्तार किया गया है।
जिले में राजनीतिकों द्वारा शराब के कारोबार में लिप्त होने की सूचना फैलते ही लोगों का कहना है कि शराब का धंधा इन्हीं राजनैतिक दलों के सरंक्षण में फलता फूलता रहता है । इस गिरफ्तारी में भी कुछ होने जाने वाला नहीं है क्योंकि मालूम चलते ही बड़े बड़े आकाओं की फोन की घंटी बजने लगेगी और मामला रफुचक्कर हो जाएगा। 
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live