अपराध के खबरें

अदालत एवं जिला प्रशासन को गुमराह करने के आरोपी पर 420 का मुकदमा दर्ज करे प्रशासन - उमेश


जिलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी को शिकायती आवेदन देकर की मांग

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ३० अगस्त १९ ) सीडब्लूजेसी नं०-१८४४७/०९ के वादी मनोज कुमार सिंह द्वारा खुद रहिमाबाद के बहादुरनगर में १२३ डीसमल से अधिक सरकारी जमीन पर कब्जा कर अदालत एवं जिला प्रशासन को गुमराह करने खिलाफ उनपर ४२० का मुकदमा दर्ज करने, सरकारी जमीन को वादी के कब्जे से मुक्त कराने,पुस्तैनी बसे तमाम दलित - भूमिहीन को वासगीत पर्चा देने एवं ताजपुर प्रखंड के सिरसिया, कस्बे आहर, मोतीपुर, रजबा, अहलेतगमा, मनपूरा आदि के भूमिहीन को वास की जमीन एवं सरकारी समेत अन्य जमीन पर बसे भूमिहीनों को वासगीत पर्चा समेत अन्य सरकारी सुविधा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान एवं माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर मांग पूरा करने का आग्रह किया गया।
     माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि उक्त मुकदमा के वादी मनोज कुमार सिंह खुद १२३ डीसमल से अधिक सरकारी जमीन कब्जा कर उसपर धर्मकांटा, गैस गोदाम, दुकान, होटल आदि बना रखा है। जमीन का व्यवसायिक ईस्तेमाल के लिए ०३ सौ में से सिर्फ १९ परिवारों को हटाना चाहते हैं। यह अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि अदालत को सच्चाई से अवगत जिला प्रशासन द्वारा कराई जाए साथ ही वादी मनोज कुमार सिंह पर अदालत एवं जिला प्रशासन को गुमराह करने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए ताकि भविष्य में कोई भी अदालत एवं जिला प्रशासन को गुमराह करने की जुर्रत नहीं कर सके। बतौर सबूत आवेदन के साथ अंचल अमीन, सीआई, एवं सीओ द्वारा निर्गत पत्र का छायाप्रति भी सौपा गया। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live