अपराध के खबरें

पिता को दबाव में लाने को लेकर पुत्र ने खुद को कराया अपहरण, मांगा 10 लाख का फिरौती समस्तीपुर पुलिस ने पटना कोतवाली थाना से किया बरामद

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । अपहरण कांड पुलिस ने उद्भेदन किया । बता दें की अपहरण से संबंधित नगर थाना कांड संख्या 208 /19 दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया । जिसमें नगर थाना की पुलिस एवं डीआईयू के पुलिसकर्मी को शामिल किया गया था । टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड का उद्भेदन किया गया है। इसमें तथाकथित अपहृत अनिकेत राज पिता मिथलेश राय उमेदपुर थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर जो होली मिशन स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है ,अपने पिता के डर से स्वयं अपने डेरा से भागकर 3 दिन तक छुपा रहा और फिरौती के रुप 1000000 रुपए की मांग स्वयं अपने पिता के मोबाइल पर मैसेज भेज कर किया । अनिकेत राज होली मिशन स्कूल और क्रांति होटल के समीप एक किराए के मकान में रहता था। दिनांक 1 सितंबर 2019 को लड़का एक लड़की को फोन करके बोला कि तुमसे दोस्ती करना चाहते हैं , लड़की अपने माता पिता को बताई तो वे अनिकेत राज के पिता को बताएं और अनिकेत राज के पिता ने उसे डांटते हुए कहा कि मैं डेरा पर 1 घंटे में आ रहे हैं ,अपने पिता के डर से वहां से अपने दोस्त के घर ग्राम बनवारीपुर थाना भगवानपुर जिला बेगूसराय चला गया। वहां से पुनः 4/9 /2019 को जब उसे यह पता चला कि पुलिस उसे खोजती हुई यहां पहुंचने वाली है तो अपने पिता के मोबाइल पर ₹1000000 फिरौती से संबंधित मैसेज भेज दिया और ट्रेन पकड़कर पटना चला गया ,स्टेशन पर पहुंच कर उसने एक व्यक्ति को अपनी बात बताया इसे थाने ले जाकर पहुंचा दिया । फिर समस्तीपुर पुलिस उस बच्चे को पटना से बरामद कर समस्तीपुर लाई तथा उसके परिजनों को इसकी जानकारी दिया ।इस संबंध में एसपी ने प्रेसकर्मियों को बताया कि बच्चे पर उम्र को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live