समस्तीपुर। समस्तीपुर सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष व जितवारपुर चौथ पंचायत के सरपंच विष्णु राय की पत्नी स्मृति-शेष माया देवी की प्रथम पुण्य तिथि (बरसी) पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए "श्रद्धांजलि-सह-पुष्पांजलि"। कार्यक्रम आयोजित की गयी। समस्तीपुर सरपंच संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्मृति-शेष माया देवी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। अध्यक्षता राजद नेता राकेश कुमार ठाकुर, संचालन रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एसके निराला तथा धन्यवाद् ज्ञापन सरपंच विष्णु राय ने की। राजद नेता राकेश कुमार ठाकुर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्मृति-शेष माया देवी समाजसेवी व कर्तव्यपरायण महिला थी जिन्होंने गरीबों, पिछड़ों और समाज के वंचित वर्ग के लिए काम किया। वह प्रगतिशील विचारों की थीं और महिला सशक्तिकरण और बच्चों के कल्याण जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय रहीं। प्रति वर्ष ठंढ़ के मौसम में गरीबो व जरुरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण करती थी। उन्होंने महिला कल्याण समेत अनेक क्षेत्रों में प्रशंसनीय योगदान दिया। "श्रद्धांजलि-सह-पुष्पांजलि" कार्यक्रम को राजद नेता राकेश कुमार ठाकुर, सरपंच विष्णु राय, सरपंच क्रांति भूषण, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस।के।निराला, जिला राजद महासचिव रामकुमार राय, मनोज कुमार राय, समाजसेवी रंजीत कुमार रम्भू, जितेन्द्र राय, संजीव कुमार, अशोक कुमार, मनोज राय, रवि कुमार, अंशु कुमार, अभिषेक कुमार, प्रेम कुमार, ऋतिक, खुशी कुमारी, सौरभ कुमार, करीना कुमारी, काजल कुमारी, कल्पना कुमारी,अभिनव कुमार, ईo राजेश कुमार राय, रविन्द्र कुमार रवि, मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, मोo आसिफ इकबाल, जयलाल राय, आदि मौजूद थे।

माया देवी ने गरीबों, पिछड़ों और समाज के वंचित वर्ग के लिए काम किया : राकेश
Share This
Tags
# samstipur
Share This
About Mithla hindi news
samstipur
Tags
samstipur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment