मुखिया रुबी देवी के स्वास्थ्य में हो रही है गिरावट
विमल किशोर सिंह
29 मई 2020
शिवहर/कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर क्वारेंटाइन सेंटर पर अनियमितता के विरुद्ध विगत चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठी अभिराजपुर बैरिया पंचायत की मुखिया रुबी देवी का स्वास्थ्य अब बिगड़ने लगा है. वे शारिरिक रुप से कमजोर होती जा रही है. परन्तु अपनी मांगों के समर्थन में अनशन पर बैठी हुई है. मुखिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन के निर्देशों का पालन जबतक नही किया जाएगा तब तक अनशन जारी रहेगा. उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि तीन दिन बीत जाने और चौथे दिन की शुरुआत के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा आज तक उनकी खबर लेने कोई भी अधिकारी नही पहूंच पाए हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के लिए मेरी जान की कोई किमत ही नहीं है. इधर मुखिया के समर्थन में कई संगठनों के लोग धीरे धीरे आने लगे हैं. शनिवार को भी कई लोग उनसे मिलने पहुंचे.
*प्रशासन की ओर से पहल नही करना दुर्भाग्यपूर्ण*- डब्बू
मुखिया संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा उर्फ डब्बू ने कहा कि एक महिला मुखिया अनियमितता के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठी हुई है, जिसका हम सभी नैतिक रूप से समर्थन करते हैं.जिला प्रशासन द्वारा अभी तक मुखिया की सुधी नही लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
No comments:
Post a comment