{मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय}
सीतामढ़ी/अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर घटक संगठनों संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, किसान सभा एवं जय किसान आंदोलन के तत्वावधान में शहर के गांधी मैदान में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर धरना दिया गया. अध्यक्षता मोर्चा के उत्तर बिहार के अध्यक्ष डॉ.आनंद किशोर ने की. धरना में सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ख्याल रखा गया. धरना के माध्यम से वर्षा तथा ओलावृष्टि से प्रभावित जिले के सभी प्रखंडों के किसानों को क्षतिपूर्ति अनुदान देने ,किसान विरोधी जिला कृषि पदाधिकारी के कार्य कलाप की जांच कराने, कोरोना तथा आपदा प्रभावित किसानों के सभी कर्ज माफ करने, प्रति एकड़ 25 हजार इनपुट अनुदान, किसान सम्मान की राशि 18 हजार रुपये करने, बाहर से आए किसान मजदूरों को रोजगार की गारंटी देने, कृषि उत्पादों का सीटू फॉर्मूले पर ड्योढ़ा मूल्य तय कर उससे कम पर खरीद को गैरकानूनी करने सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद की गई.उन्होंने कहा कि किसानों के दुखों की उपेक्षा की गई तो लॉक डाउन के बाद संघर्ष तेज करने के साथ समाहरणालय का घेराव किया जाएगा.मौके पर जलंधर यदुवंशी, संजय कुमार,दिगंबर ठाकुर जय प्रकाश यादव आदि सभी संगठनों के लोग उपस्थित रहे.
Published by - Vimal Kishor Singh
No comments:
Post a comment