अपराध के खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक


1जुलाई 2020

विमल किशोर सिंह
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने आगामी विधानसभा चुनाव 2020 का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने हेतु समाहरणालय के सभागार में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव हेतु संचालित कार्यों के बारे में प्रतिनिधियों को अवगत कराया तथा आवश्यक सुझाव एवं जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कमला गर्ल्स हाईस्कूल स्थित वीवीपैट वेयरहाउस में ईवीएम का प्रथम जांच कार्य 25 जून से शुरू हो गई है. आयोग के निर्देश के आलोक में अधिकतम 1000 निर्वाचकों के मानक के आधार पर सहायक मतदान केंद्रों का गठन किया जाना है. सहायक मतदान केंद्र का गठन मूल मतदान केंद्र वाले भवन या परिसर में ही होगा. सहायक मतदान केंद्र की संख्या वहीं होगा जो मूल मतदान केंद्र का होगा किंतु इसके बाद "क","ख" जोड़ा जाएगा. 1.1.2020 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटों निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी को किया गया. इसके उपरांत सतत अद्यतीकरण के तहत निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, हटाने, प्रविष्टियों को शुद्ध करने आदि का कार्य किया जा रहा है. ऑनलाइन, ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदन का निष्पादन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा नियमानुसार किया जा रहा है. राजनीतिक दल के बी एल ए कि सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. जिला ने व्यय की जिले की सभी 8 विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र भवनों का भौतिक सत्यापन संबंधित अधिकारियों से कराया गया है. सत्यापन के उपरांत ध्वस्त जर्जर मतदान केंद्र भवनों के स्थान पर नए भवन में मतदान केंद्र का प्रस्ताव आयोग को भेजा जा रहा है इसके अतिरिक्त पूर्व से भवन नही होने के कारण चलंत मतदान केंद्रों के क्षेत्र में भवन उपलब्ध हो जाने की स्थिति में नये प्रस्तावित किया गया है. ज्ञात हो कि कोविड -19 के कारण मतदान केंद्रों का युक्तिकरण करने का निर्देश नही है इसलिए उपरोक्त कारणों के आलावा कोई नया मतदान केंद्र नही प्रस्तावित है. आयोग ने कोविड 19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए 1000 से अधिक निर्वाचक वाले मतदान केंद्रों के साथ सहायक मतदान केंद्र क,ख बनाने का निर्देश दिया है जिसके आलोक में सभी विधानसभा मिलकर जिले में1086 सहायक मतदान केंद्र प्रस्तावित किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा में ME EVM की प्रथम स्तरीय जांच चल रही है राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदान हेतु मतदान पर्ची के साथ सभी मतदाता को मास्क भी वितरित करने का सुझाव दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रवासियों का नाम वोटरलिस्ट में जोड़ने हेतु सभी दलों के जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. उक्त बैठक में सभी विधानसभा के इ आर ओ एवं सभी दल के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live