अपराध के खबरें

बंदर के समुह के आने से किसान के सभी फसल बर्बाद किसान की बढ़ी परेशानी


नावकोठी बेगूसराय :-

रिपोर्ट:-भारद्वाज जी

नावकोठी प्रखण्ड के हसनपुर बागर पंचायत के चकमुजफ्फर गाव मे करीब 6 महीने पहले से ही 70 बंदर के समुह को आ जाने से किसान के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया है, बंदर केला, लौकी, झींगा, पपीता आदि सभी फ़सलों को कुतर-कुतर खा जाते हैं। किसान रामानंद सिंह, मुक्तिनारायण सिंह, संकर सिंह, अजित सिंह और संतोष कुमार आदि ने कहा कि वन विभाग के टीम को 2 बार फोन किया गया, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा फोन का कोई उत्तर नहीं दिया गया, इससे किसानो की परेशानी बहुत अधिक बढ़ गयी, पीड़ित किसान का कहना है कि बंदर छोटे-छोटे पौधे को नष्ट
कर देते हैं जो कि फलने से पहले ही सुख जाते हैं, उन्होंने ने कहा हम किसान ठंड, गर्मी, वर्षा आदि मौसम मे दिन-रात एक करके मेहनत करते हैं और फ़सल उत्पादन करके 130 करोड़ लोगों का पेट भरते हैं अगर हमारे साथ ही ऐसा अन्याय होगा तो हमलोगो को खुद भूखे मरने की नौबत आ जाएगी, वही ग्रामीण किसलय कुमार ने कहा कि बन्दर घर मे भी आकर के सभी खाना और समान को भी फेक देते हैं तथा बच्चों को भी काटने को दौरते है तथा सभी आम को कुतर कर बर्बाद करते हैं सभी किसानो ने प्रशासन से मुआवज़ा की मांग की।
Published by Amit Kumar
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live