अपराध के खबरें

बिहार में बाढ़ का खतरा: कई जिलों में बारिश का कहर , कोसी-गंगा में उफान, बागमती खतरे का निशान पार

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :-नेपाल में बारिश थमने से शुक्रवार को उत्तर बिहार की नदियां यूं तो खतरे के निशान से नीचे रहीं, पर लगातार जलवृद्धि दर्ज की जा रही है। उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की आशंका बनी हुई है। तीन दिनों से लगातार बारिश से बागमती, बूढ़ी गंडक, गंडक, अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में कई जगह वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि कहीं-कहीं नदियां स्थिर भी दिखीं।  इसी के साथ राज्य की छह नदियां अभी लाल निशान से ऊपर हैं। इसके अलावा बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, अधवारा और घाघरा नदियां भी लाल निशान से ऊपर चली गई हैं।मधुबनी जिले के कमला, कोसी, बलान एवं अधवारा समूह की सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है। दरभंगा के बेनीबाद और सीतामढ़ी के कटौंझा में लाल निशान से ऊपर है।लगातार बारिश से नेपाल से निकलने वाली कई नदियों में उफान है.गौरतलब है कि लजबरदस्त बारिश के कारण पटना सहित प्रदेश के 15 जिले में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान में पूरे राज्य में बारिश के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है.
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live