अपराध के खबरें

कोविड-19 की नि:शुल्क की जाँच व ईलाज कराने को लेकर माले का धरना-प्रदर्शन


तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)

मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - सरकारी अस्पतालों की बदहाली के जिम्मेवार भाजपा के नकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल एवं निजी अस्पतालों को अधिग्रहण कर कोविड-19 संक्रमित मरीज़ों की नि:शुल्क जाँच एवं ईलाज कराने की मांग को लेकर अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को शहर के विवेक विहार मुहल्ला में शारीरिक दूरी बनाकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत कोरोना से मृत ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डा० आर० आर० झा को श्रद्धांजलि देकर किया गया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां अपने-अपने हाथों में लेकर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन करने के बाद धरना पर बैठ गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, माले नेत्री नीलम देवी, आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, साहिल, स्तुति आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रति महीना अरबों रुपये खर्च के बाबजूद सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल है। सरकारी अस्पताल में दवा, जाँच, ईलाज, बेड से लेकर चिकित्सक, टेक्निसियन कर्मी आदि तक का अभाव है। ऐसे में इस बदहाली के जिम्मेवार नकारा भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को सरकार बर्खास्त करे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल एवं निजी अस्पतालों को अधिग्रहण कर नि:शुल्क कोरोना की जाँच एवं ईलाज की समुचित व्यवस्था करने, अनुमंडल एवं जिला अस्पतालों में आईसीयू की व्यवस्था करने, जनता के बीच मुफ्त मास्क, साबुन, सैनिटाईजर आदि वितरण की व्यवस्था करने की सरकार से मांग माले नेता ने की। मौके पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि निजी अस्पतालों में पहले 50 हजार से 1 लाख रूपये लिये जाते हैं फिर कोरोना संक्रमित मरीज़ों का ईलाज शुरू किया जाता है, ऐसे में गरीब लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live