अपराध के खबरें

राजद के 24 वें स्थापना दिवस पर राजद कार्यकर्ता ने निकाला साईकिल जुलूस


तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)

मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

दलसिंहसराय प्रखंड मुख्यालय में राजद पार्टी कार्यालय पर मीडिया प्रभारी राज दीपक द्वारा केक काटकर राजद का 24वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। विदित हो कि 05 जुलाई राष्ट्रीय जनता दल का 24 वां स्थापना दिवस है। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने विगत 11 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्म दिवस पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब भाई बहनों को भोजन कराकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया था। आज राष्ट्रीय जनता दल के 24वां स्थापना दिवस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार दलसिंहसराय प्रखंड राजद अध्यक्ष मो० जाबिर हुसैन के नेतृत्व में स्थानीय राजद कार्यकर्ता ने साईकिल जुलूस निकाला। यह जुलूस चकनवादा पार्टी कार्यालय से शुरू हुई जो कि नवादा, सरदार गंज, पगडा, ढेपुरा, गंज रोड, ब्लॉक रोड, थाना रोड, दलसिंहसराय टाउन होते हुए पार्टी कार्यालय पर आकर खत्म हुई। 
इससे पूर्व पार्टी कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष मो० जाबिर हुसैन ने पार्टी के स्थापना दिवस पर झंडोत्तोलन किया।
मीडिया प्रभारी राज दीपक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए सरकार अक्षम, अकर्मण्य, झूठ-फरेव पर आधारित, किसान-मजदूरों के प्रति पूर्वाग्रह रखनेवाली और गरीबों के प्रति संवेदनहीन सरकार है।
इनके संरक्षण में देश में डीजल पेट्रोल के दाम बेतहाशा बढ़े, किसानों की खेती प्रभावित हुई, बेरोजगारी बढ़ी, पलायन बढ़ा, अपराध बढ़े, भ्रष्टाचार बढ़ा, अर्थ व्यवस्था ध्वस्थ हुई और प्रजातंत्र तार तार हुआ।
हमलोगो ने यह निर्णय लिया है कि आज पार्टी का 24वां स्थापना दिवस हम साथी उपुक्त मुद्दों पर विरोधस्वरूप साइकिल जुलूस निकालकर मनाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना को अपने हाल पर छोड़ दिया है। हम सबका फर्ज है कि मिलकर कोरोना को हराएं। मैं जनता से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील करता हूं। साईकिल जुलूस में प्रखंड अध्यक्ष मो० जविर हुसैन, मीडिया प्रभारी राज दीपक, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नंद किशोर महतो, नगर पंचायत उपाध्यक्ष चंदन प्रसाद, जिला सचिव सुरेंद्र राय, प्रखंड प्रधान महासचिव महेंद्र राय, युवा राजद के प्रधान महासचिव संजीव कुशवाहा, रमेश सिंह, सोनू सिंह, छोटू पासवान, डॉ० देव दत्त राय, राम उदय राय, मो० सोनू सन्नी सम्राट, उमेश राम, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष शशि रंजन, सूरज पाठक, प्रभात कुमार, राम पुकार महतो, मो० दाउद, रामाशीष दास, धनेश्वर शर्मा, राजीव कुमार, मनोज कुमार, चंदन कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, मो० मुख्तार, मो० गुलज़ार,इमरान शकील, नजर सोहैल, समर सोहैल, मो0मुराद, मो0 माजिद हुसैन सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live