अपराध के खबरें

नगर निकाय के सभी 28 वार्डों में होगी कोरोना की जांच, हेल्थ वर्कर की टीम घर घर जाकर करेंगी जांच

सीतामढ़ी /नगर निकाय के सभी 28 वार्डो  में पल्स पोलियो अभियान की तरह हेल्थ टीम घर-घर जाकर स्क्रीनिंग के उपरांत सभी संदिग्ध कोरोना मरीजो की  की पता लगाएगी उसके उपरांत उनका जाँच भी सुनिश्चित करेगी। उक्त बातें जिलाधिकारी ने समाहरणालय में आयोजित बैठक में कही।उन्होंने कहा कि सबसे पहले शहर के कंटेन्मेंट जोन में यह कार्य किया जाएगा,उसके उपरांत सभी वार्डो में किया जाएगा।वर्तमान में शहर के सात कंटेन्मेंट जोन के लिए 14 टीम तैयार कर ली गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी इसके नोडल पदाधिकारी बनाये गए है,वही कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ आरके यादव भी इसकी मॉनिटरिंग करेगे।इसके अतिरिक्त बिहार* *प्रशानिक सेवा के तीन वरीय उप समाहर्ता अविनाश कुमार,श्रीति कुमारी,रंजना भारती पूरी अभियान का सघन मॉनिटरिंग कर प्रतिदिन जिलाधिकारी को जानकारी भी देगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोई भी संदिग्ध या लक्षण वाला व्यक्ति का जाँच किसी भी हाल में छूटे नही। उन्होंने कहा कि सभी दवा दुकानदारों,मेडिकल प्रैक्टिशनर, से प्रतिदिन लक्षण वाले मरीजो की सूची प्राप्त करे,जो उनके पास दवा या इलाज के लिए आये* *थे* । *सूची नही देने वालो पर महामारी अधिनियम के तहत करवाई सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो लोग होम आइसोलेशन के नियमो का पालन नही करते है,उन पर भी करवाई करे,साथ ही उन्हें तुरंत कोविड अस्पताल में भर्ती करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सख्ती आवश्यक है। उन्होंने लॉक डाउन के अनुपालन,सोशल डिस्टेंसिनग का पालन, मास्क पहनने को लेकर भी पूरी सख्ती बरतने का निर्देश दिया है

Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live