अपराध के खबरें

राम मंदिर भूमि पूजन में सीतामढ़ी के पांच प्रमुख जगहों का मिट्टी गया अयोध्या

   सीतामढ़ी में माँ जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति के अगुवाई में सीतामढ़ी के प्रमुख पाँच मंदिरो जिनमे जानकी मंदिर ,पुनौरा मंदिर ,हलेस्वरस्थान मंदिर ,पंथपाकड़ स्थित सीता मंदिर , एवं बगही धाम से मिट्टी इकट्ठा कर जानकी मंदिर में विधिवत पूजा कर 
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज को सौंपा जाएगा 
5 अगस्त को भूमि पूजन में शामिल होगा मिट्टी 
श्रीराम जन्मभूमि के आंदोलन में सीतामढ़ी से ही शिला पूजन की शुरुआत हुई थी और आंदोलन में कई शहरवाशी कार सेवा में 1990 और 1992 में अयोध्या गए थे
आंदोलन के दौरान ही कई लोग जेल भी गए थे
रामजन्मभूमि का संघर्ष का कई सौ वर्ष का इतिहास रहा हज़ारों लोगों ने अपनी आहुति दी थी सीतामढ़ी में 5 अगस्त को महाउत्सव  रहेगा।
जानकी मंदिर में विधिवत पूजा कर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या भेजा गया है
जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति के आलोक कुमार ,विशाल कुमार, नीरज गोयनका ,संदीप डालमिया, राजू कुमार ,कामेश्वर चौधरी ,नरेंद्र शर्मा ,पंकज कुमार ,तरुण यादव सुशील यादव ,शशिभूषण कुमार पूजा में शामिल हुए।
जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति ने सीतामढ़ी के समस्त नागरिकों से आग्रह किया है की श्री राम जन्मभूमि भूमि पूजन के समय सीतामढ़ी के प्रत्येक परिवार अपने पूजा घर में पूजा आरती कर उत्सव मनाए साथ ही सभी उस एतिहासिक दिन दीपोत्सव मनाए एवं सभी रामजानकी मंदिर में भूमि पूजन के समय महाआरती हो 
क़ोरोना वैश्विक महामारी के कारण कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं होने के कारण सभी अपने घरों से इस एतिहासिक दिन को यादगार बनाने में प्रभु श्री राम के ससुराल पक्ष के उत्साह में कोई कमी नहीं रहेगी

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live