संवाद
समस्तीपुर/मोरवा:-प्रखंड से गुजरने वाली महत्वपूर्ण नून नदी में अप्रत्याशित रूप से जल स्तर में वृद्धि होनी शुरू हो गई है। दिन रात की हो रही लगातार बारिश एवं नून नदी में भारी जल वृद्धि के कारण स्वीस गेटों से पानी रिसना शुरू हो गया है। स्वीसगेट से रिश्ते पानी एवं कई सप्ताह से लगातार हो रही, दिन रात की भारी बारिश के कारण खेतों में भारी जलजमाव होने से धान की फसलें डूबने लगी हैं। खेतों में पूरी तरह पानी लग जाने एवं धान की फसलें डूबनी शुरू हो जाने से किसानों में मायूसी छा गई है। श्रावण महीने की शुरुआत में ही भारी जल वृद्धि से खेतों के डूबने के कारण बाढ़ की आशंका प्रबल हो उठी है।
Published by Amit Kumar
No comments:
Post a comment