अपराध के खबरें

नवादा वन प्रमंडल एवं जीविका नवादा की संयुक्त बैठक

आलोक वर्मा नवादा 

मिथिला हिन्दी न्यूज रजौली( नवादा ): रजौली पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार की ओर से 2.5 एक करोड़ पौधारोपण लक्ष्य पूर्ति हेतु नवादा वन प्रमंडल एवं नवादा जीविका की संयुक्त बैठक की गई है। बैठक में नवादा डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ,रजौली रेंजर विवेकानंद स्वामी ,नवादा रेंजर अखिलेश प्रसाद ,कौवाकोल रेंजर बालेश्वर प्रसाद पाठक, हिसुआ रेंजर संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवनियुक्त का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम कराया गया और उन लोगों को बताया गया कि किस तरह से हर प्रखंड में पेड़ को लगाना है और किस तरह से ट्रैक्टर के द्वारा लेकर जाना है। वहां जाने के बाद हम किस तरह से रास्ता को अपनाना है जो आसान सबसे तरीका होगा वही रास्ता को अपनाना होगा। जीविका के सहयोग से पेड़ को लगाकर बिहार सरकार का जो लक्ष्य है उसको हर हाल में पूरा करना है। मौके पर नवनियुक्त वन जीविका समूह के कर्मियों मौजूद थे।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live