अपराध के खबरें

कोरोना बीमारी से बचने के लिए लोगो से किया अपील

समस्तीपुर संवाद
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला वासियों से अपील है कि कोविड - 19 कोरोना का प्रकोप बहुत तेज गति से बढ़ रहा है। इस स्थिति में विषेश जरूरत परने पर घर से बाहर निकले अन्यथा घरों में रहे। यह वैश्विक महामारी हैं। कोई भी आम जनमानस इसके शिकार हो सकते हैं। यह छुआ छुत, संक्रमण से संबंधित बीमारी है। अभी तक यह ला इलाज बीमारी है। मेडिकल साइंस के द्वारा उचित ठोस उपचार नहीं हो सका है। डॉक्टरों के द्वारा जो सुझाव दिया जा रहा है। उसको सभी लोग स-अक्षर पालन करे। मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे। इसी में भलाई है। अभी जो समय है। ऐसे समय में पैसे की प्राथमिकता न दे। जिन्दा कैसे रहे। इस चिज की प्राथमिकता दे। समाजीक दुरी बनाकर रहने में ही भलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस वैश्विक महामारी के दौरान दोनों हाथ खड़े कर दिये और बोले हिन्दुस्तान वासियों से कि आत्मनिर्भर भारत, सभी लोग अपने अपने सुरक्षा स्वयं करें। ऐसा घोषणा करना ऐसे समय में देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा उचित नहीं है। यह समय वैश्विक महामारी का समय है। हिन्दुस्तान गरीबों का देश है। यहॉ के अवाम को सरकार की ओर से उचित समय रहते हुए। उचित सहयोग की जरूरत है। अगर ऐसे समय में प्रधानमंत्री जी के द्वारा दोनों हाथों को खरा करना उचित नहीं है। हिन्दुस्तान की जनता एनडीए सरकार की विचारधारा से अ-संतुष्ट हैं। हिन्दुस्तान का एक एक नागरिक इस बीमारी के कारण अ-सुरक्षीत महसूस कर रहे हैं और अ-सुरक्षीत भी हैं। मैं कहना चाहता हूँ कि बिहार सरकार व भारत सरकार नीतीश कुमार जी व नरेन्द्र मोदी जी से कि ऐसे समय में सरकार को अपने विषेशज्ञ के द्वारा गहन चिंतन मन्न की जरूरत है। मेडिकल टीम, डॉक्टरो के विषेशज्ञ से विषेश राय मसवीरा कर उचित समय रहते हुए। उचित उपचार के प्रबंध करने की जरूरत है। आज ऐसे समय में कोविड - 19 कोरोना से लोग मरेगे साथ ही भुखमरी से भी सभी वर्गों के लोग मरेगे और लोग मर भी रहे हैं। इस स्थिति में सरकार की ओर से दोनों हाथों को खरा करना उचित नहीं है। ये अनुचित है। सरकार सक्रिय रूप से चिन्ता व्यक्त करे और कोविड - 19 कोरोना का ठोस उपचार करे। गरीबों के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था करे। आज हर वर्ग के लोगों को इस वैश्विक महामारी के कारण काम धंधा छोर कर घर बैठे हैं। इस स्थिति में खर्च बढ़ता जा रहा है। आमदनी घटता जा रहा है। हिन्दुस्तान का एक एक नागरिक कर्ज में दबता जा रहा है। ऐसे दौर में हिन्दुस्तान के आम जनमानस को सरकार की ओर से उचित समय रहते हुए। उचित सहयोग की जरूरत है। इस स्थिति में सरकार उचित सहयोग करे। हिन्दुस्तान की जनता को उचित सुरक्षा प्रदान करे। 
Published by Amit Kumar
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live