अपराध के खबरें

बिहार में एटीएम जानें की जरूरत नहीं बाढग्रसित गांववालों को फिनो दे रहे है बैंकिंग सेवा

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-पटना। बिहार में बाढ़ के चलते लगभग 200 गांवों का संपर्क टूट गया है, जिससे अनेक लोगों को नकद व खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। सबसे नजदीकी एटीएम लगभग 10 किलोमीटर दूर एवं बाढ़ के कारण परिवहन का साधन उपलब्ध न होने के चलते बिरोल गांव के लोग संकट का सामना कर रहे थे। ऐसे में उन्हें एक खुशनुमा सरप्राईज मिला। उम्मीद की किरण के रूप में मानव एटीएम के साथ एक नाव बाढ़ के पानी को चीरते हुए गांव की ओर आई। माईक्रो एटीएम एवं आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) डिवाईसेस के साथ फिनो पेमेंट्स बैंक, और भारत पेट्रोलिएम के स्टाफ ने गांव वालों को नकद निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई। मानव कल्याण के इस कार्य के रूप में अपने अभियान के बारे में बताते हुए कुमार सत्यम, जोनल हेड (बिहार), फिनो पेमेंट्स बैंक ने कहा कि कोविड 19 ने लोगों पर संकट उत्पन्न कर दिया तथा बाढ़ से इस संकट को और ज्यादा गंभीर बना दिया। आवश्यक सेवाओं के प्रदाता के रूप में हमें अहसास है कि ऐसे वक्त लोगों को नकद पैसे की जरूरत पड़ती है। हमने 27 जुलाई को अपनी गतिविधि शुरू की और अभी तक हम बिरोले गांव के आस पास चार स्थानों पर 500 लोगो से अधिकं को पैसा निकालने में मदद कर चुके हैं। हम परिस्थिति का आंकलन कर गरीब गांववालों की मदद के लिए यह गतिविधि अन्य स्थानों तक ले जाएंगे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live