अपराध के खबरें

पुपरी एवं बेलसंड अनुमंडल मे भी कोरोना जांच शुरू, कोरोना जांच में और आयी तेजी

20 जुलाई 2020 
विमल किशोर सिंह

मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहार

सीतामढ़ी/जिले में कोरोना संक्रमण की जाँच में तेजी लाने को लेकर बेलसंड एवम पुपरी अनमण्डल में  भी  आज 20 जुलाई से प्रारंभ हो गई है। डीएम के निर्देश पर इसकी  सभी तैयारियां कल ही पूर्ण कर ली गई थी। अनुमंडलों में जाँच शुरू होने पर अब जाँच की गति और भी तेज हो गई। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में  सभी संपर्क सूची, कंटेन्मेंट जोन, पुल टेस्टिंग,रैपिड टेस्ट आदि के द्वारा जाँच कार्य तेजी लाई जा रही है। ट्रूनेट मशीन एवम रैपिड टेस्ट से भी जिले में जाँच की गति में तेजी आई है। 

जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान स्थिति में जब जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों,नगर निकायों क्षेत्रों में सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया जा चुका है,ऐसी स्थिति में हमे काफी सजग रहते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहना चाहिये,अनावश्यक घर से बाहर नही निकले,मास्क पहनकर, दो गज की दूरी का पालन कर ही हम  संक्रमण के चेन को तोड़ सकते है। उन्होंने कहा कि जैसे ही सर्दी,खांसी, बुखार आदि लक्षण महसूस हो तो सबसे पहले अपने आपको  अलग -थलग करते हुए अपने घर मे ही आइसोलेट कर ले,उसके बाद अपने नजदीकी के अस्पताल से संपर्क करे। याद रखे किसी भी हाल में हमे संक्रमण के फैलाव को रोकना है। सभी के सहयोग से ही लगाए गए लॉक डाउन का सकारात्मक परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live