अपराध के खबरें

महादलित की बस्ती में पथ संपर्क उपलब्ध कराने में नाकाम हो रही है बेगूसराय प्रशासन

वार्ता 

मिथिला हिन्दी न्यूज बछवाड़ा:- बिहार के जिला बेगूसराय के अंचल बछवारा के पंचायत रुदौली के वार्ड नंबर 11 के महादलित बस्ती को संपर्क पर उपलब्ध कराने में जिला बेगूसराय प्रशासन की निष्क्रियता और लापरवाही स्पष्ट है, वजह अंचल कार्यालय बछवारा के प्रस्ताव संख्या-01/2012-13 से ही उक्त बस्ती को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से संपर्क ता देने हेतु संबंध भूस्वामी की लिखित बिक्री सहमति के बावजूद आज तक चिन्हित भूभाग का क्रय कर संपर्क पथ का निर्माण पूरा नहीं हुआ है करीब एक हजार की आबादी रास्ता विहीन है, 
 जिसमें सभी भूस्वामियों अमरेश प्रसाद सिंह,भूपेंद्र नारायण सिंह,रमन सिंह,कुशो शर्मा, चंद्रकांत झा,राजेंद्र झा,रूप नारायण झा,श्री कृष्ण झा,जोगो सहनी,नारायण सहनी तथा सीता देवी की लिखित सहमति के बाद अभिलेखनीय त्रुटि निवारण कर दिनांक 14/12/2013 को अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा से अपर समाहर्त्ता, बेगूसराय को अभिलेख हस्तगत कराने के इतने वर्षों बीत जाने के बाद भी योजना अधर में है। विदित हो कि महादलित बस्ती समेत करीब एक हजार की आबादी को गांव के मुख्य सड़क, प्रधानमंत्री सड़क जो कि पंचायत भवन के पश्चिम में है, से संपर्कता प्राप्ति हेतु प्रस्ताव है जिस पर विभागीय निर्देशानुसार त्वरित कारवाई प्रार्थनीय है। पंचायत भवन के उत्तर चौहद्दी से कच्चा रास्ता उपलब्ध है, उसे ही चलने बनाने हेतु प्रस्ताव, जो की धूल फांक रहा है, पर भवदीय संज्ञान और हस्तक्षेप की आवश्यकता है।
Published by Amit Kumar
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live