अपराध के खबरें

ट्रक लूट कांड के आरोपी को रजौली पुलिस ने किया गिरफ्तार




आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत रजौली थाना क्षेत्र के करिगांव मोड़ पर लूटे गये ट्रक जेएच 12 डी 8911 के कांड संख्या 336/19 के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गुरूवार की रात्री पटना जिले के सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा ट्रक लूट कांड के आरोपी थाना क्षेत्र के टिकुलपर गांव निवासी राम पुकार यादव के पुत्र दिनेश यादव को गिरफ्तार कर रजौली थाने से पहुंचे एएसआई कमलेश सिंह को सुपुर्द कर दिया। जिसे एएसआई ने रजौली थाना रात्री में लेकर पहुंचे।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि तीन नामजद अभियुक्तों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सभी नामजद अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।15 सितंबर 2019 की रात साढ़े 11 बजे जेएच 12 डी 8911 नंबर की ट्रक को करीब 4 की संख्या में रहे ट्रक लुटेरों ने करिगांव मोड़ के पास एक चार चक्के वाहन से ओवरटेक कर पिस्टल की नोंक पर ट्रक को रूकवाकर रजौली थाना क्षेत्र के चौथा गांव निवासी फुलचंद यादव के पुत्र सह ट्रक चालक श्यामदेव कुमाार व खलासी अनिल यादव को पिस्टल के भय दिखाकर ट्रक समेत लेकर चल दिया। जिसके बाद गया रोड में हिसुआ के पास चालक व खलासी दोनों को ट्रक से उतार दिया और ट्रक लेकर फरार हो गया था।घटना की सूचना ट्रक चालक ने वाहन मालिक डोमचांच निवासी सुमित सुमित सौरभ को दिया था। जिसके बाद वाहन मालिक के निर्देश पर चालक ने रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया।थाने में कांड संख्या 336/19  दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया था। हालांकि पुलिस दबिश के बाद लुटेरों ने ट्रक को आरा में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया था। जिसे रजौली पुलिस ने बरामद कर थानेे लाया था। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी को इससे पूर्व भी अरवल थाने में ट्रक के साथ शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। जिसे बाद जांंच-पड़तालकर बाद में छोड़ दिया गया था। जिसे पुनः चालक की निशानदेही पर गिरफ्तार कर रजौली लाया गया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार ट्रक लुटेरे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live