बारसोई कटिहार जेडीयू सांसद डॉक्टर दुलाल चंद्र गोस्वामी ने आज प्रतिनिधि कहा कि बारसोई जंक्शन को मॉडल स्टेशन के साथ-साथ फूड ओवर ब्रिज बनाने के लिए हमने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ-साथ लोकसभा में! भी मामला उठाया साथी ही गंगा नदी में बन रहे साहिबगंज मनिहारी पुल निर्माण युद्धस्तर पर करने को कहा है साथ ही कटिहार गौशाला में फुट ओवर ब्रिज बनाने साथ युद्ध स्तर पर करने को कहा रेल मंत्री ने सांसद को आश्वासन दिया की बारसोई मॉडल स्टेशन बनेगा साथ ही फुट ओवर ब्रिज एवं विकलांग के लिए रैंप भी बनाया जाएगा इसके अलावा बारसोई जंक्शन को आधुनिक किया जाएगा कई सुपरफास्ट ट्रेनों का स्टॉपेज होगा वही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि घरों में रहे सुरक्षित रहे ध्या रखें प्रशासन का सहयोग करें इस क्रोना काल में भी न्याय के साथ विकास हो रहा है मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है राज्य सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है प्रवासी मजदूरों के खाते में हजार रुपैया भेजा जा रहा है हमें उम्मीद है आम जनता से करो ना हारेगा भारत जीतेगा विश्वास टूटने नहीं देंगे जिस उम्मीद से जनता ने हमें विधायक से सांसद बनाया है हम उस विश्वास को बनाए रखेंगे और आम जनता से हम यही अपील करेंगे कि आप अपने घर में रहे सुरक्षित रहें किसी के झांसे में नहीं आए किसी भाषाओं में नहीं आए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहें प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ स्तर से लेके गांव से लेकर गलियों तक लोगों की हर संभव मदद करें किस करो ना काल में भी हमने लोगों की सेवा निस्वार्थ भावना से की है और सेवा करते रहेंगे विरोधी का काम है विरोध करना और सरकार का काम है सरकार से हमने अस्पताल के सभी डॉक्टर कर्मी पुलिस के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी तरह की लापरवाही एवं कोताही हम बर्दाश्त नहीं करेंगे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो गाइडलाइन दिया है उस गाइडलाइन के अनुसार एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ काम कर रहे हैं हमें उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि यह जंग जीते साथी बधाई देने वालों में से मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष जेडीयू मनोज सा ह मीडिया सेल के अध्यक्ष सह प्रभारी रोशन अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि अमल गोस्वामी विनोद भारती काशी गोस्वामी गौतम मोदक मोनू यादव आदि सैकड़ों लोगों ने सांसद को कार्यशैली की प्रशंसा के साथ बधाई दी बिहार के सबसे तेज तर्रार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी माने जाते हैं सांसद से जनता को काफी उम्मीद है कटिहार जिले सहित बारसोई अनुमंडल में न्याय के साथ विकास होगा उन्होंने करो ना काल में न्याय के साथ रेलवे क्षेत्र में फुट ओवर ब्रिज हो रहा है काम इसलिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को हार्दिक उससे बधाई दिया है।

ओवरब्रिज बनने की स्वीकृति मिलने लोगों में उत्साह
Share This
Tags
# knowledge
Share This
About Mithla hindi news
knowledge
Tags
knowledge
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment