सीतामढ़ी/ नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के कारण बागमती व लालबकेया नदी में आई बाढ़ का पानी सीमा से सटे नेपाल के गौर शहर में फैल गया है. गौर- बैरगनिया बॉर्डर के समीप अवस्थित भन्सार कार्यालय के पास सड़क पर पानी भर गया है वही गौर नगर पालिका के सपगढ़ा के पास गौर- चन्दरनिगाह पुर पथ पर बाढ़ का पानी तीन फीट बह रहा है. इस सड़क खण्ड पर पानी भर जाने से गौर का सड़क सम्पर्क दर्जनों गांव से भंग हो गया है. वही बागमती व लालबकेया नदी का पानी प्रखंड के निचले इलाके में फैल जाने के कारण पिपराही सुल्तान, तकिया टोला, मसहा आलम पुरानी घडाड़ी, मसहा नरोत्तम पुरानी घडाड़ी का सड़क सम्पर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया है. पिपराही सुल्तान के लोगो को नाव से आवाजाही करना पड़ रहा है. उक्त गांव को बागमती तटबन्ध के बीच होने के कारण बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. वही मसहा आलम व मसहा नरोत्तम पुरानी घडाड़ी के वासिंदे जान जोखिम में लेकर रेल पुल के रास्ते आवागमन कर रहे है. वही हसीमा तटबन्ध के समीप लालबकेया नदी के कटाव के कारण तटबन्ध टूटने का खतरा बढ़ गया है.

Tags
# sitamarhi
Share This
About Mithla hindi news
sitamarhi
Tags
sitamarhi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment