अपराध के खबरें

प्रसव पीड़ा से प्रसूति की हालत बिगड़ा तो समाजसेवी ने रक्तदान कर दिया जीवनदान जच्चा की हुई खतरे से बाहर पर बच्चा को नहीं बचा सके चिकित्सक



आलोक वर्मा / नवादा 
नवादा : प्रसव पीड़ा से जब एक प्रसूति महिला की हालत बिगड़ी तो नवादा के समाजसेवी पंचानंद कुमार ने रक्तदान कर प्रसूता को दिया जीवनदान , हालांकि प्रसव के दौरान बच्चा को नहीं बचाया जा सका । यह दर्द विदारक घटना हिसुआ नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 के गांधी टोला निवासी अशोक चौधरी की पत्नी सुनीता देवी के साथ घटी । प्रसव पीड़ा के दौरान जब जच्चा को हिसुआ स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज हेतु भर्ती कराया गया । जहां लाभ शुभ के चक्कर में प्रसूति को अत्यधिक अनावश्यक इंजेक्शन आदि लगा दिया गया । जिस कारण बच्चे की मृत्यु प्रसूति महिला के पेट में हीं हो गया । परिजनों ने आनन- फानन प्रसूति को हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया । वहां भी जब महिला का हालत ठीक नहीं हुआ तो उसे नवादा रेफर कर दिया गया । परिजनों ने नवादा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां बड़ा ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया । जिसमें लड़का नवजात मृत पाया गया । प्रसव के दौरान प्रसूति के शरीर से अत्यधिक रक्तस्राव हो गया । चिकित्सकों ने कहा अविलंब दो यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है । ऐसे में उनके पति अशोक चौधरी ने आनन- फानन एक यूनिट ब्लड दिया दूसरा यूनिट के लिए सामाजिक कार्यकर्ता आलोक वर्मा एवं सुनील कुमार से कॉन्टेंट किया । उन्होनें समाजसेवी व राजद नेता पंचानंद कुमार  से कॉन्टेंट किया तो वे तुरंत रक्तदान को राजी हो गए और रक्तदान करने तुरंत नवादा स्थित निजी क्लीनिक पहुंच गए । उन्होंने जब रक्तदान किया तो महिला की हालत में सुधार आयी । परिजनों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं रक्तदानकर्ता महेंद्र सिंह के पुत्र पंचानंद कुमार जो नवादा जिले के धमौल पंचायत अन्तर्गत बभनौर ग्राम निवासी थे उनको धन्यवाद दिया ।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live