अपराध के खबरें

कोरोना ओर बाढ़ की दोहरी मार झेल रहा मधुबनी, ओर सिस्टम हुआ फैल :- प्रो० शितलाम्बर झा

पप्पू कुमार पूर्वे 
प्रो० शीतलाम्बार झा, जिला अध्यक्ष, मधुबनी जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है, कि आज सम्पूर्ण जिला के लोग प्राकृतिक आपदा की दोहरी मार झेलने को विवश है। अत्यधिक बर्षा एवं नेपाल के नदियों से आने बाली पानी से जिला के सभी प्रखंडो में भयंकर बाढ़ का रूप धारण कर लिया है। जिलों के सभी नदियों का जल स्तर आज भी खतरे की निशान से ऊपर बह रही है। लोग भयभीत है, एवं बाढ़ के पानी लोगों के घर मे घुसी हुई है। कई प्रखंड के जिला से सम्पर्क भंग हो चुकी है। कई गांवों का रास्ता बंद अवरुद्ध हो गई। आज जिला के हजारों परिवार विस्थापित जीवन जीने को विवश है। लाखों लोग बेघर हो गए। किसानों का फसल लगभग 80 प्रतिशत समाप्त हो गया। मजदूर त्राहिमाम कर रहा है। वहीं, छात्र, नौजवान, बेरोजगार, छोटे दुकानदार, रिक्सावाला, ठेलावाला सभी का रोजगार समाप्त हो गया है।
जल जमाव से लोग बीमार हो रहा है, ओर सरकार उदासीन बनी हुई है। लोगों को न राहत मिल रही है, न कहीं सामुदायिक किचन की व्यवस्था है, न नाव की व्यवस्था है, न मेडिकल टीम कार्यरत है, ओर पशुओं के लिए न चारा ही उपलब्ध कराई जा रही है। कुल मिलाकर बिहार सरकार फेल हो गई है।
प्रो० झा ने सरकार एवम जिला प्रशासन को इस दोहरी विपदा में सम्वेदनशील होने को कहा है। साथ ही सरकार से माँग किया है की सम्पूर्ण जिला को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाय।
मधुबनी जिला के सभी नागरिकों को दोहरी विपदा से लड़ने के लिए प्रति परिवार तत्काल 25 हजार रुपया सहायता दिया जाय। किसानों को फसल क्षति प्रति एकड़ 30 हजार रुपये के दर से अविलंब दिया जाय। बेघर हुए गरीबो को प्रधानमंत्री आवास तुरंत उपलब्ध कराई जाए। छात्रों, नौजवानों, बेरोजगरों, छोटे दुकानदारों, रिक्शा एवं ठेला वालों को तत्काल 10 हजार रुपया सहायता दिया जाए। पशुओं का चारा उपलब्ध कराई जाए। बाढ़ ग्रस्त इलाका में मेडिकल टीम एवं दवाई की व्यवस्था की जाए। बाढ़ के पानी से डूब कर मरने बाले पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा दिया जाय।
यदि सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर लोगों को मदद नही की, तो कांग्रेस पार्टी पूरे जिला में आंदोलन करने पर विवश होगी, जिसकी जवाबदेही सरकार एवं जिला प्रशासन पर होगी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live