रिपोर्टेर :- भारद्वाज जी
नावकोठी (बेगूसराय):-
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के हर पीएचसी सेंटर पर सुरु किया गया कोरोना रैपिड किट टेस्ट, वही पीएचसी नावकोठी में रविवार को रैपिड टेस्ट किट से दो कोरोना लाक्षणिक व्यक्तियो की जांच की गई। दोनों ही व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। जिससे दोनों वक्तियो में खुशी का माहौल है,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो वे फौरन पीएचसी में आकर अपनी जांच करवाएं ।जिससे उन्हें
यह पता चल जायेगा की वह स्वस्थ है या नहीं, उन्होंने आम जनता से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सुविधा का लाभ लेने की भी अपील की। उन्होंने बताया की इस किट के माध्यम से 10 से 15 मिनट में रिपोर्ट आ जाता है कि वे कोरोना से संक्रमित हैं अथवा नहीं। इससे संक्रमित होने पर उन्हें ससमय समुचित इलाज करने में आसानी हो जाती है। पीएचसी में कोरोना जांच सुविधा मिलने पर लोगो में खुशी का माहौल है,लोगो ने कहा की अब अगर लक्षण का कोई डर की आशंका होगी तो जाँच करवा कर सही समय पर इलाज करवा कर जान बचाया जा सकता हैं !
Published by Amit kumar
No comments:
Post a comment