अपराध के खबरें

डफरपुर व पहसारा में बूढ़ीगंडक नदी खतरे के निशान पर

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज नावकोठी (बेगूसराय):- नावकोठी प्रखंड के डफरपुर पंचयात के पहसारा तथा पूर्वी डफरपुर और कमलपुर बांध के बीच तीखा बांध के कारण कटाव का खतरा !

बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है !बढ़ता जलस्तर खतरे की घंटी को बज़ा रही है, नदी के तटबंध पर पानी का दवाब बढ़ता दिखाई दे रहा है! लोग डरे सहमे नजर आ रहे है ! लोगो का कहना है की पिछले बार भी जलस्तर बढ़ने से बहुत सारी परेशानियो का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रसासन द्वारा उचित वयवस्था करवा कर बांध की मरम्मत करवाई गई! इस बार भी प्रशासन चौकस में है ! लगातार बारिश और नेपाल के द्वारा पानी छोरने के वजह से नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है!
 यहां कटाव का कारण तीखा बांध भी है!
बूढ़ी गंडक की मरम्मत के लिए कई जगहों पर मिट्टी से भरे बोरों का स्टॉक किया गया है!  
बाढ़ नियंत्रण निगरानी के लिए होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती की गयी है !
वही बूढी गंडक नदी बढ़ते जलस्तर से किसानो का भी काफी नुकसान हुआ है, किसानों ने कहा कि कल शाम यानी कि मंगलवार की शाम तक पानी का कोई अता-पता नहीं था !लेकिन सुबह जब खेतों में आया तो देखा कि पानी घुटनो से ज्यादा हो गई है !बहुत सारे फसल जैसे मक्का सोयाबीन सभी बर्बाद हो गई!
Published by Amit Kumar
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live