बारसोई कटिहार जिले के तेजतर्रार इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों चौकीदारों को सख्त निर्देश दिया है और कहा है कि लॉकडाउन के दौरान मटरगश्ती करने वालों के साथ अब बेहद शक्ति की होगी बिना उचित कारण के घरों से बाहर घूमते पकड़े गए लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अलावा महामारी एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज होगा उन्होंने अस्पष्ट कहां है कि मटरगश्ती करने का बहाना बनाकर घर से निकलने वालों के नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज होगी साइबर सेल को एक्टिव करने को कहां है संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट या अन्य आपत्तिजनक मैसेज वीडियो डालने वालों को जेल भेजने भेजे जाएंगे यह क्षेत्र बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र है इसको लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं आम जनता से अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें घरों में रहें और सुरक्षित रहें लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर दंगा भड़काने की कोशिश करने वालों पर भी बिहार की पुलिस की पैनी नजर है दंगा पर अंकुश लगाने और दंगाइयों पर सख्त बरतने के मकसद से कठोर कदम उठाने का फैसला किया गया है उन्होंने कहा कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने निर्देश दिए हैं कि संप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी लोगों के बीच जानकारी प्रसारित करवाएं थाना स्तर पर गठित की गई शांति समिति के सदस्यों का लेखा-जोखा रखा जाए शांति समिति के सदस्यों के मोबाइल नंबर के अलावा उनका बैकग्राउंड भी दर्ज होंगे महामारी संक्रमण के विस्तार को देखते हुए सभी नागरिकों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है शांति सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई है उनके कड़े तेवर के बाद असामाजिक तत्व अपराधियों में हड़कंप व्याप्त थाना अध्यक्ष से जनता से काफी उम्मीद बढ़ी है वहीं थाना अध्यक्ष ने आज के विशेष संवाददाता तो बताया कि दो मोटरसाइकिल से ₹2000 वसूले गए साथ ही बिना मास्क के के घूमने वाले लोगों से ₹400 वसूली की गई विशेष वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे लोगों में दहशत है

मटरगश्ती करने वाले पर होगी कार्रवाई
Share This
Tags
# crime
Share This
About Mithla hindi news
crime
Tags
crime
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment