मिथिला हिन्दी न्यूज :-भोजपुरी सिनेमा में भोजपुरिया काका के नाम से मशहूर आरा निवासी फिल्म अभिनेता, निर्माता मुंबई के चर्चित उद्योगपति अरुण सिंह इस बार विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।आरा के बरहड़ा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों पूरी टीम के साथ जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं अरुण कहते हैं कि लालू प्रसाद यादव राबरी देवी राजनीति के प्रेरणा स्रोत है. तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में शोषित दलित वंचित अकलियत लोगों की आवाज को बुलंद करना है.अपने मित्र और भोजपुरी के चर्चित गायक छोटू छलिया के साथ बरसों से राजद के सामाजिक न्याय अभियान को जन-जन तक फैलाने में लगे हुए हैं उनका कहना है कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है निर्णय पार्टी को करना है कहां से मौका देती है यह बरहड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी तैयारी में विगत 5 वर्षों से लगे हुए है. अरुण सिंह काका मुंबई फिल्म उद्योग में बिहारी कलाकारों के लिए सदैव आगे बढ़कर मदद करते हैं साथ ही साथ प्रतिवर्ष बड़हरा और जगदीशपुर इलाकों में कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच कंबल वितरण गरीब कन्याओं का विवाह बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार की व्यवस्था करना भी उनकी आदत में शुमार हैं. अरुण कहते हैं कि राजद के एक समर्पित कार्यकर्ता है कोई भी निर्णय पार्टी हित में ही होना है उनके लिए पार्टी सुप्रीमो का निर्णय सर्वमान्य है. कोरोना काल में उनकी टीम मुंबई से लेकर बिहार तक वापस लौटने वाले मजदूरों की सहायता में लगी हुई थी इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव चौंकाने वाला होने वाला है बिहार के लोग इस बार युवा तुर्क के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं इस बार सत्ता के विरुद्ध जनादेश है गरीब मजदूर लोगों की ताकत को इस बार सत्ता में बैठे लोग भी देखेंगे.

अब राजनीति में लालटेन जलाएंगे भोजपुरिया काका अरुण सिंह
Share This
Tags
# chunaw
Share This
About Mithla hindi news
chunaw
Tags
chunaw
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment