अपराध के खबरें

दलसिंहसराय में लॉकडॉन का लोगों में नहीं कोई असर, उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


स्थानीय प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी लोग समझने को तैयार नहीं।

तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)

मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय नगर क्षेत्र में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का कोई ख़ौफ शायद यहाँ के लोगों के दिल व दिमाग में नहीं है। जबकि पूरा जिला इस कोरोना महामारी की चपेट में बुरी तरह से आ चुका है।जहाँ पुरी दुनिया इसके आगोश में पुरी तरह आ चुकी है। जहाँ तक अपने देश की बात करें तो पूरे देश में त्राहीमाम की स्थिति बनी हुई है। हर कोई बेबस औऱ लाचार होकर इसके ख़ौफ़नाक साये में अपनी-अपनी ज़िन्दगी गुजार रहे हैं। इन सब हालात को जानते हुए भी बहुत सारे लोग बेखौफ होकर अपनी मनमर्जी दिखाने से बाज नहीं आते देखे जा रहे हैं। इसी तरह का नज़ारा आज बुधवार को दलसिंहसराय शहर में देखने को मिला। पुलिस की नज़र से बचते हुए रास्ता बदल बदल कर अनेकों ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा में सीट से ज़्यादा लोग चढ़े हुए मिले एवं चोरी छिपे बहुत सारी दुकानों की आधी सटर खुली हुई मिली और दुकानदार चोरी छिपे दूकानदारी करते हुए देखे गए। जहाँ तक सोशल डिस्टेन्स की बात कही जाय तो बाज़ार के अलावा बैंकों में भी लम्बी-लम्बी कतारें एक दूसरे से सटकर खड़ी देखी गई। अगर अब भी लोग इस महामारी को मज़ाक समझते रहे तो वह दिन दूर नहीं कि जब कोई किसी का हालचाल जानने लायक भी नहीं बच पाएंगे।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live