अपराध के खबरें

बलान नदी के विभिन्न तटबंधों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण


रिपोर्टर:- रौशन कुमार झा

मिथिला हिन्दी न्यूजबछवाड़ा :-बताते चलें की बलान नदी में लगातार हो रहे जल स्तर की वृद्धि से प्रखंड क्षेत्र के रुदौली पंचायत जहां की जनता के दिलों में नदी के विक्राल रूप को देख कर खौफ पैदा हो गया है, वहीं स्थानीय आम जनता की सूचना के बाद बुधवार की संध्या को सीओ सुरजकांत व मनरेगा पीओ मिलन कुमार इलाके का मुआवना करने पहुंचे। वहीं अधिकारियों ने बछवाड़ा कादराबाद व रुदौली पंचायतों के विभिन्न घाटो व गांवों में पानी प्रवेश करने वाले स्थानों का मुआयना किया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि वैसे स्थान जहां बांध टूटे अथवा जर्जर हालत में है। जहां से पानी प्रवेश करने की शत प्रतिशत संभावना है, वहां मनरेगा के तहत मजदूरों से मिट्टी भरी बोड़ी जल्द से जल्द डाला जाएगा l स्थानीय ग्रामीणों राहुल कुमार झा, मुकुंद माधव, सोनू कुमार झा ने बताया कि यदि समय पूर्व जनप्रतिनिधि के द्वारा बांध की मरम्मत कराई जाती तो आज चिंताजनक हालत नहीं रहती । उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों में जनप्रतिनिधि के द्वारा ऐसा कोई महत्वपूर्ण कार्य भी नहीं करवाया गया चुनाव के बाद जनप्रतिनिधि अपने वादों से मुकर गए। मौके पर राजा कुमार राज, जैनेंद्र सिंह , सुधीर चौधरी , राहुल कुमार झा , गोविंद माधव, मुकुंद माधव , संजीत झा आदि लोग मौजूद थे।
Published by Amit Kumar
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live