अपराध के खबरें

सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रात के अंधेरे में बालू की चोरी धड़ल्ले से , नदी से बालू लदे 6 ट्रैक्टर जप्त


आलोक वर्मा / अनुराधा भारती 
नवादा : जिले में बालू माफिया रात के अंधेरे में गुल खिलाते हुए प्रतिदिन लाखों का सरकारी राजस्व का चूना लगा रहा है । रात के अंधेरे में सैकड़ों ट्रैक्टर नदी में उतारकर बालू चोरी किया जा रहा है । जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र अन्तर्गत सुदूरवर्ती बालू घाटों में रात्रि में प्रतिदिन बालू की चोरी किया जा रहा है । रविवार की रात्रि में भी सैकड़ों ट्रैक्टर से बालू की चोरी हिसुआ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली । हिसुआ थानाध्यक्ष के राजीव कुमार के नेतृत्व में एसआई सुभाष कुमार ,जिला खनन सहायक निदेशक विजय प्रसाद सिंह दल बल के साथ सुबह 4 बजे के करीब हिसुआ प्रखंड अन्तर्गत हादसा ग्राम स्थित ढाढर नदी बालू घाट पहुंचे, जहां नजारा देख सभी पदाधिकारी हतप्रभ रह गए । रात के अंधेरे में लगभग सैकड़ों ट्रैक्टर में चोरी छिपे बालू उठाव किया जा रहा था ।
ज्योंही पुलिस आ धमकने की सूचना बालू माफियाओं को लगी तो आनन-फानन सभी ट्रैक्टर लेकर भागने लगे । हालांकि पुलिस पदाधिकारियों के तत्परता से 6 बालू लदे ट्रैक्टर जप्त कर थाने लायी गयी है । बताया जाता है कि पुलिस के पास मात्र 6 ड्राईवर ही थे जबतक पुलिस सभी वाहनों को पकड़ती सभी ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा । 
जप्त टैक्टरों में बीआर 21जीबी 1239 हरा रंग का ट्रैक्टर , नीले रंग स्वराज कंपनी जिसका इंजन नंबर 39.1355/52के 10615 ,पावर ट्रैक ब्लू रंग इंजन नंबर ई 3263288, लाल रंग का महिंद्रा बीआर 21जी 3468 एवं स्वराज नीला रंग ट्रैक्टर इंजन नंबर 33.10008/एसजेडएल0700 तथा आईशर कंपनी के बीआर 52 जी 2178 ट्रैक्टर बरामद किया गया है। जिसे पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया करते हुए सभी गाड़ियों को हिसुआ प्रखंड मुख्यालय परिसर में लगा दिया गया है । थानाध्यक्ष ने कहा कि सूचना मिल रही थी कि हिसुआ थानाक्षेत्र के तमाम बालू घाटों पर अवैध तरीके से रात्रि में बालू लोड कर अहले सुबह गंतव्य स्थान पर गिराया जाता है । जिसको लेकर विभागीय पदाधिकारी के साथ कार्रवाई किया गया ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live