अपराध के खबरें

जयनगर में जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन खिला रहे है निःशुल्क भोजन माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन

पप्पू कुमार पूर्वे 
मिथिला हिन्दी न्यूज :-आज पूरा विश्व कोरोनकाल की चपेट में है, काम धंधे बंद हैं। जेब खाली होने के कारण कई लोग दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। भूख से किसी को परेशानी ना हो इसके लिए देशभर में कई लोग दिल खोलकर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसी ही एक संस्‍था है जो खास कर जरूरतमंद लोगों का खास ख्‍याल रख रही है। इसके अलावा निःस्वार्थ भाव से गरीब व निसहाय लोगों की भी सेवा करती है। इस संस्‍था का नाम है 'माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन।इस लॉक डाउन में गरीब, निर्धन, निःशक्त, निःसहाय, मजदुर वर्ग, भिखारी वर्ग, कामगार मजदूर लोगों के सामने विकट इस्तिथि उत्पन्न हो गयी हुई है, जिससे उनको खाने-पीने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इसी के मद्देनजर मधुबनी जिले के जयनगर शहर में लगातार पिछले 39 दिनों से जयनगर शहर के पटना गद्दी चौक, शहीद चौक, जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में रहने वाले लोगों को निजी स्तर से जनसहयोग से कम्यूनिटी किचन चला कर रोज लगभग 100 लोगों को खाना खिला कर पेट भर रहे हैं। इससे लोग प्रसन्न होकर उनको धन्यवाद देकर खाना खाते हैं।आज के अन्य दाता अरुण जैन थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live