अपराध के खबरें

प्रभारी डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

 

आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : प्रभारी जिला पदाधिकारी वैभव चैधरी एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ के द्वारा आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को सफलता हेतु स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ दोनो अनुमंडल नवादा सदर एवं रजौली के सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार के द्वारा आम जनों को जागरूक किया जायेगा। भारत निर्वाचन के द्वारा उपलब्ध करायी गयी जिंगल के द्वारा आम लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को भी अपने मत का अधिकार प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस बार के चुनाव में कोविड-19 महामारी से बचाव के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं सेनिटाइजर का उपयोग करने के लिए जागरूकता फैलायी जा रही है। स्वीप कोषांग के द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आम जन को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कोई भी मतदाता छुटे नहीं, मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरन करा सकते हैं। इस विषय की जानकारी जागरूकता रथ के माध्यम से आम जन तक पहुंचायी जा रही है। जिला आईकाॅन राहुल वर्मा के द्वारा बताया गया कि जिला में कोई भी मतदाता अपने मत का अधिकार से वंचित न रहे वहीं पीडब्लूडीएस के जिला आईकाॅन विनय कुमार सिंहा द्वारा जोर देकर कहा गया कि जिले भर में सभी दिव्यांगजन इस बार के विधान सभा चुनाव में अपना मत का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखकर मास्क का उपयोग एवं सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए आम लोगों से अपील की है। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, डीपीआरओ गुकुमार, निदेशक नेहरू युवा केन्द्र ईशा गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live