अपराध के खबरें

आशा कार्यकर्ता, ममता व कुरियर चार दिवसीय हड़ताल पर,पीएचसी द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं पड़ पड़ा असर

नावकोठी (बेगूसराय )

रिपोर्ट:-भारद्वाज जी

सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया स्कीम वर्कर एवं आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर पीएचसी में कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ता, ममता व कुरियर चार दिवसीय हड़ताल पर आज भी डटे रहे। इन लोगों के हड़ताल पर जाने से पीएचसी द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा है। प्रसव कार्य, टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहीं हैं। हड़ताल के दूसरे दिन शुक्रवार को हड़ताली कर्मियों ने पीएचसी में धरना दिया। धरना में शामिल कर्मियों ने राज्य सरकार के वादा खिलाफी पर जमकर नारेबाजी की । धरना में अध्यक्ष धर्म शीला कुमारी ने कहा कि हमलोगों के बलबूते पर स्वास्थ्य महकमा के सभी कार्यक्रम धरातल पर मूर्तरूप ले रहा है। कोरोना महामारी काल में बिना किसी सुरक्षा के जान जोखिम में डालकर लाइन लिस्टिंग कार्य संपादित किया गया, पर राज्य सरकार ने हमलोगों की अनदेखी कर रही है। पूर्व में किए गए समझौते को लागू नहीं कर ठगने का काम किया गया। अभी तो चार दिनों की हड़ताल कर सरकार को चेतावनी दी जा रही है। पांच सूत्रीय मांगो का स्मारपत्र आशा, ममता और कुरियर ने स्वास्थ्य प्रबंधक को सौंपा धरना में बबीता कुमारी, बेबी देवी, पूजा कुमारी, शबनम कुमारी, अंजू कुमारी, रेणु कुमारी, संगीता कुमारी, वसंती कुमारी, चानो देवी, कुरियर सब्बीर आलम, सदानंद भारती, कपूर चंद ठाकुर आदि शामिल थे।
Published by Amit Kumar
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live