मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - समस्तीपुर जिला अंतर्गत दलसिंहसराय आर0 बी0 कॉलेज की छात्र राजद टीम ने दलसिंहसराय प्रखंड के पगड़ा पंचायत में बाढ़ से पीड़ित 30 परिवार जो पिछले कुछ दिनों से एन0 एच्0 28 पगड़ा चौक के समीप सड़क किनारे सिरकी छानकर किसी तरह से गुजर बसर कर रहे हैं और साथ ही साथ वार्ड संख्या 12 राम टोल के लोग जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। इन सबके बीच लालू जी की रसोई के माध्यम से लगातार एक सप्ताह तक मुहिम चलाकर गरीब असहाय की मदद के लिए आगे आई है। इस मौके पर प्रतिभावान छात्र राजद के प्रमंडल अध्यक्ष राजू यादव, आर0 बी0 कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता व छात्र राजद कॉलेज अध्यक्ष सूरज पाठक, विश्वविद्यालय महासचिव मो0 अरशद, मो0 इमरान, शशि सिंह, सिकन्दर पाठक, अमन कुमार, अमरजीत कुमार चौधरी आदि छात्र नेताओं ने बाढ़ पीड़ित परिवार को जन सहयोग से बना हुआ भोजन मुहैया करवाया। छात्र राजद टीम के सदस्यों ने बतलाया कि हमलोगों की हर मुमकिन कोशिश है कि लगातार एक सप्ताह तक बाढ़ के कारण इन विस्थापित परिवारों को लालू जी की रसोई के माध्यम से भोजन मुहैया कराया जाय। इसी के तहत आज से इसकी शुरुआत की गई है जो लगातार एक सप्ताह तक चलाई जाएगी।

छात्र राजद आर बी कॉलेज की टीम ने बाढ़ पीड़ितों के बीच किया भोजन वितरण
Share This
Tags
# samstipur
Share This
About Mithla hindi news
samstipur
Tags
samstipur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment