अपराध के खबरें

बलान नदी में ओवर फ्लो होने से सैकड़ों एकड़ भूमि में लगे फसल हुए बर्बाद

संवाद सूत्र बछवाड़ा:-
 प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत्त बलान नदी में आई उफान से ओवर फ्लो होने के कारण नदी के किनारे वाले लोग तथा प्रभावित ग्रामीण परेशान दिख रहे हैं। बलान नदी में ओवर फ्लो से सैकड़ों एकड़ भूमि में लगे फसल बर्बाद हो गए हैं। नदियों में ओवर फ्लो से खासकर प्रभावित ग्रामीणों को मवेशियों के चारा के लिए सबसे बड़ी समस्या खड़ी होती दिख रही है। रुदौली, कादराबाद, अड़वा पंचायत समेत प्रखंड के सात पंचायतो में भी बलान नदी में ओवर फ्लो होने से पानी बहियार के माध्यम से सैकड़ों एकड़ भूमि में लगे फसल को डूबाते हुए आगे बढ़ रहा है। बाढ़ प्रभावित पंचायतों में राहत सामग्री अभी तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। वही रुदौली पंचायत के स्थानीय ग्रामीण किसान हरिकिशोर झा, शंकर मिश्र, दिनेश झा, मुकेश झा, रामभूषण सिंह, राकेश सिंह, कमल किशोर सिंह, उमेश साह, दिनेश साह, आदि ने बताया कि इस वर्ष सोयाबीन, धान, मक्का, मूंग, मूंगफली इत्यादि फसल एवं मवेशियों के लिए घास भूसा आदि पानी में डूब कर बर्बाद हो गया है। लोगों ने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की इन दोनों की मिली-भगत होने के कारण प्रभावित लोगों के बीच बाढ़ राहत सामग्री अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है। लोगों ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी से गरीब किसान, मध्यमवर्गीय किसान अत्यधिक प्रभावित हुए हैं।
Published by Amit Kumar
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live