अपराध के खबरें

सात चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना का दिया अंजाम, घटना सीसीटीवी मे कैद



आलोक वर्मा /अनुराधा भारती
नवादा ; नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ में मंगलवार की दोपहर नगर के तेली टोला स्थित दिलीप दशरथ महिला कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य ओडो निवासी अंबुज कुमार मिश्र का मोटरसाइकिल रेकी कर बाईक चोर के सात सक्रिय सदस्यों द्वारा कर लिया गया। हलांकि चोरी के करीब पांच घंटे के अंदर हीं चोर गिरोह के सदस्य सीसीटीवी फुटेज में अपनी तस्वीरे कैद हो जाने के भय के बाद प्रचार्य को मोबाइल पर फोन कर पहुंचा दिया। बताया जाता है कि प्रचार्य अंबुज कुमार मिश्र अपने मोटरसाइकिल से कॉलेज ड्यूटी पर आये थे । दोपहर करीब एक बजे अपने मोटरसाइकिल के डिक्की से घर से लाये टिफिन का भोजन निकाल खाया। कुछ समय बाद हीं जब बाहर आकर देखा गया तो उक्त स्थल से मोटरसाइकिल गायव था। प्रचार्य ने इसकी सुचना कॉलेज के सचिव दिलीप कुमार को देते हुए थानाध्यक्ष को दिया। 

थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना स्थल पर एसआई सुभाष कुमार को भेज बाईक चोरी कि घटना की जांच करने के लिए भेजा। एसआई सुभाष ने पास में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंखाला। सीसीटीवी में साफ तौर पर सात लोगों द्वारा उक्त स्थल पर लगातार चहलकदमी करते देखा गया। चोरी कि घटना के अंजाम करने के बाद उक्त चोर सदस्यों के लोगों द्वारा शक होने पर उक्त कमरे जहां से सीसीटीवी फुटेज कैद हो रहा था को को स्वयं प्रवेश कर फुटेज को डिलीट करने का प्रयास किया गया। हलांकि असफल और लोगों के शक व पहुंचने के पूर्व वहां से भी निकल गया। लेकिन फुटेज कैद होने से भयभीत उक्त सदस्य के एक सदस्य ने प्रचार्य को फोन कर उनके मोटरसाइकिल पहुंचाने कि बात कहा और बताया कि गलती से उनके मोटरसाइकिल ले आया हुं जो पहुंचा देता हुं। इस मामले मे नरहट थानाक्षेत्र के गंगारामपुर निवासी नितीश कुमार को धरदवोचा और थाना को सुपुर्द कर दिया। पुलिस फिलवक्त पुछताछ कर रही है। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live