अपराध के खबरें

जनसहयोग से "माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन" चला कर प्रतिदिन जरूरतमंद सौ लोगों को निःशुल्क खिला रहे है भोजन

पप्पू कुमार पूर्वे 

बिहार में दुबारा लॉक डाउन होने पर जनसहयोग से पिछले 42 दिनों से जयनगर में समाजसेवी अमित राउत ओर उनकी टीम "माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन" चला कर 100 लोगों को रोज निःशुल्क खिला रहे खाना।

कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस के बिहार में बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे सूबे में राज्यव्यापी लॉक डाउन पुनः 17 अगस्त से 06 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। 

इस लॉक डाउन में गरीब, निर्धन, निःशक्त, निःसहाय, मजदुर वर्ग, भिखारी वर्ग, कामगार मजदूर लोगों के सामने विकट इस्तिथि उत्पन्न हो गयी हुई है, जिससे उनको खाने-पीने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी के मद्देनजर मधुबनी जिले के जयनगर शहर के समाजसेवी अमित कुमार राउत एवं उनकी टीम लगातार पिछले 42 दिनों से जयनगर शहर के पटना गद्दी चौक, शहीद चौक, जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में रहने वाले लोगों को निजी स्तर से जनसहयोग से कम्यूनिटी किचन चला कर रोज लगभग 100 लोगों को खाना खिला कर पेट भर रहे हैं। इससे लोग प्रसन्न होकर उनको धन्यवाद देकर खाना खाते हैं।

इस नेक कार्य मे प्रवीर महासेठ, राजेश गुप्ता, विजय नायक, अमित अमन, प्रशांत झा, अमित महतो, मनीष कुमार रोहिता, संतोष कुमार, पप्पू कुमार पूर्वे, जितेंद्र मंडल, लखन महासेठ, मिथिलेश महतो, विशाल नायक, मुकेश राउत, किशन महतो एवं अन्य लोग भी इसमें इनका सहयोग कर रहे हैं।

इसके अलावा शहर के चैम्बर ऑफ कॉमर्स, कैट संस्था, मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ॐ जय माता दी सेवा समिति, नगर मंडल भाजपा परिवार, युवा कांग्रेस जयनगर कमिटी, जदयू जयनगर परिवार, मॉर्निंग वॉक ग्रुप, सूड़ी युवा मंच, भारत विकास परिषद, फटर्निटी ग्रुप एवं अन्य कई संस्थाओं ने भी भोजन वितरण के समय आकर इनका हौसला अफजाई भी किया है।

आज इस मौके पर खाना वितरण में शहर के सुमित सिंघानिया, सुमित सिंघांची, सोहन मोर, मो० राहेल एवं साई मंदिर प्रबंधन कमिटी ने सदस्यों ने आके उत्साहवर्धन किया।

वैश्विक महामारी बन चुके कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने और स्वच्छता के लिए जागरूकता के उद्देश्य से समाजसेवी अमित कुमार राउत ने खाना देते वक्त लोगों के हाथ सेनेटाइज करवाकर एवं सोशल डिस्टेंसिनग का ख्याल रखते हुए उनको खाना देते हैं। 

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो दिशा-निर्देश हमें सरकार के तरफ से मिले हैं, उनका पालन हम सभी को शत-प्रतिशत करना है। सोशल डिस्टेंस बनाये रखना है, ओर अधिक जरूरत नही हो, तो घर से बाहर बिल्कुल नही निकलें।

इस मौके पर समाजसेवी श्री राउत ने लोगों से कहा कि बहुत जरूरत होने और ही घर से बाहर निकालें, ओर मास्क लगाएं एवं घर से बाहर जाने-आने के क्रम में हाथ को बढ़िया से धोएं ओर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चूंकि बिहार में ये वायरस का प्रकोप कुछ ज्यादा ही बढ़ गया हुआ है, इसलिए पुनः लॉक डाउन लगाया गया है। आज के तारीख में ये कोरोना वायरस एक महामारी बन चुका है, इसलिए अपने यहां भी हम इसके प्रभाव से बचने के लिए इससे बच कर रहें।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live