अपराध के खबरें

बिहार में फिर से फिर लागू होगा टोटल लॉकडाउन, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

संवाद 
मिथिला हिन्दी न्यूज कोरो वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में फिर से लॉक डाउन लगाया गया है। 17 अगस्त से 6 सितंबर तक राज्य, जिला, अनुमंडल, अंचल और नगर निगम क्षेत्र में पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा। हालांकि आवश्यक सेवाओं को लॉक डाउन से बाहर रखा गया है।
जनकारी के अनुसार 
क्या खुला रहेगा
डिफेंस, पुलिस, पेट्रोल पंप, पोस्ट आफिस सहित कुछ कार्यालयों को इस लॉकडाउन से छूट दी गई है.
इन विभागों को इससे छूट दी गई है. जैसे- बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई, खाद्य वितरण, कृषि एवं पशुपालन विभाग.
प्रदेश भर में सभी अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों और कार्यों को पूरी तरह लॉकडाउन से छूट दी गई है.
इनको रहेगी छूट- फल, सब्जी, अनाज, दूध, मछली आदि के दुकान खुल सकेंगे.
सभी बैंक और एटीएम खुले रहेंगे.होटल, रेस्त्रां या ढाबे खुले रहेंगे लेकिन वहां खाने की व्यवस्था लॉकडाउन के दौरान नहीं कर सकते. उन्हें सिर्फ पैकिंग की सर्विसेज देनी होगी.
रेल, हवाई सफर को मंजूरी दी गई है.
आटो टैक्सी पूरे राज्य में संचालित रहेंगे.
इसके अलावा जरूरी सेवाओं के लिए ही प्राइवेट गाड़ियों का संचालन हो सकता है.
क्या रहेगा बंद-
सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे.
बिहार सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालय भी लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगे.
आवश्यक केंद्र सरकार के अधीन सभी दफ्तर लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह बंद रहेंगे.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live