मिथिला हिन्दी न्यूज :-बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों बाढ़ प्रभावित इलाकों में जोर-शोर से समाज सेवा में लगे समाजसेवी तारा सिंह ने कहा कि जनतंत्र में जनता ही मालिक है संकट की इस घड़ी में जनता जनार्दन की सेवा करना उनका एकमात्र उद्देश्य है बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों के लिए तारा सिंह ने अपने निजी कोष से अभियान चला रखा है. उन्होंने कहा कि बनियापूर विधानसभा अंतर्गत मशरख प्रखंड बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है मशरख प्रखंड में भी आरना पंचायत चांद कुदरिया बहरौली कर्ण कुदरिया पदमौल बंगरा गंगोली इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित है. तारा सिंह ने कहा कि जहां तक संभव होगा जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाएगी उनकी टीम के सदस्य लोगों को गांव-गांव घूमकर खाने-पीने की वस्तुएं और दवाएं मुहैया करा रहे हैं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव लगना नहीं लगना अलग बात है पर लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा कर्तव्य विदित है कि तारा सिंह बनियापुर विधानसभा अंतर्गत मसरख थाना के चांद बरवा गांव के निवासी हैं तथा पंवार ट्रैवल के नाम से जयपुर बिहार दिल्ली तक मे इनका का कारोबार फैला हुआ है

जनतंत्र में जनता ही मालिक तारा सिंह
Share This
Tags
# chunaw
Share This
About Mithla hindi news
chunaw
Tags
chunaw
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment