अपराध के खबरें

स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन या खाद्य सुरक्षा भत्ता का जांच दल द्वारा किया जाएगा निगरानी : डीएम



आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु राज्य के सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्याालयों में लाभुक बच्चों को मध्याह्न भोजन या खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जाना है। जिन बच्चों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा, उसके अगले दिन उनके बैंक खातें में वी.एस.एस. द्वारा परिवर्तन मूल्य की राशि निश्चित रूप से हस्तांतरित की जानी है। इस कार्य में कई प्रधानाध्यापकों द्वारा दिलचस्पी नहीं लिये जाने के कारण बच्चे को सरकारी लाभ से वंचित होने की शिकायतों पर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा संज्ञान लेते हुए जाँच दल का गठन कर आदेश जारी किया गया है कि जाँच दल के पदाधिकारीगण सभी प्रखंडों में जाकर प्रारंभिक विद्यालयों में लाभुक बच्चों को मध्याह्न भोजन या खाद्य सुरक्षा भत्ता नहीं दिये जानें एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों के पूरक पोषाहार की राशि लाभार्थी के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजे जाने संबंधी जाँच करना सुनिश्चित करेंगें। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्यान भोजन योजना को निदेश दिया गया है कि जाँच की तिथि को प्रखंडों में भ्रमणशील रहकर जाँच पदाधिकारियों को सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रत्येक पदाधिकारी के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी/बी0आर0सी0/सी0आर0सी0 की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। आज दिनांक 21.08.2020 को जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा आवंटित प्रखंडों के विद्यालयों में जाकर जाँच किया गया। जाँच के क्रम में उन्होनें लाभुक बच्चों के अभिभवकों से जानकारी ली कि बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है या नहीं तथा उसके अगले दिन उनके बैंक खाते में वी0एस0एस द्वारा परिवर्तन मूल्य की राशि हस्तांतरित की गयी है या नहीं साथ ही आँगनबाड़ी केन्द्रों के पूरक पोषाहार की राशि लाभार्थी के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजा गया है या नहीं। इस संबंध में जाँच दल के सभी पदाधिकारियों को विस्तृत जाँच कर प्राप्त जानकारी एवं शिकायतों का जांच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live