अपराध के खबरें

राम मंदिर शिलान्यास को यादगार के रूप में मनाया गया



चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय ):-  

रिपोर्ट:-भारद्वाज जी
    
  दिनांक 5 अगस्त 2020 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर शिलान्यास को एक यादगार दिन के रूप में मनाया.. इकाई के सभी कार्यकर्ताओं ने इस उपलक्ष में 2100लड्डू गांव मोहल्ले में वितरण कर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय के जिला संयोजक कन्हैया कुमार एवं छात्र संघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि आज का दिन पूरे भारतवर्ष के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. इस दिन की प्रतीक्षा सनातन धर्म के लोग सैकड़ों वर्षो से करते आ रहे थे और आखिरकार आज वह दिन आ गया जब प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर उनके जन्म स्थली पर कुछ ही दिनों के बाद अपने सौंदर्य को विखेरता हुआ प्रतीत होगा.. मौके पर नगर अध्यक्ष रविराज सिंह एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार ने भी खुशी जाहिर की और देश के तमाम लोगों से अपील किया कि आज संध्या दीप जलाकर प्रभु श्री राम का स्वागत करें..अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के मीडिया प्रभारी सिम्मी सिंह एवं छात्र संघ महासचिव नीतीश कुमार ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हिंदुओं के 5 शताब्दी से बहुप्रतीक्षित परम पूज्य आराध्य भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास एवं एक नये युग का शुरुवात भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के द्वारा किया गया।जिसके लिए हम 130 करोड़ भारत वासी अपने शुद्ध अंतःकरण से भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं मोदी जी का आभार प्रकट करते हैं।आज हमें यह महसूस होता है कि कितनी भी विषम परिस्थिति हो हमें संयम एवं धैर्य के साथ संघर्ष करते रहना चाहिए। मौके पर मीडिया प्रभारी केशव सिंह, नगर मंत्री सौरभ कुमार कोषाध्यक्ष सत्यम कुमार, धीरज कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष आदर्श भारती, सुली सिंघम, नगर इकाई के एसएफडी प्रमुख गौरव कुमार, शैलेश कुमार, सूरज कुमार लवलेश कुमार मुकेश कुमार सत्यम कुमार शिवम कुमार सुमित कुमार सनी कुमार विक्रम कुमार प्रीतम कुमार आशुतोष कुमार अभिषेक कुमार प्रवीण कुमार एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे....
Published by Amit Kumar
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live