मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। सारिका पासवान राजद नेत्री का सिंहेशवर विधानसभा के शंकरपुर प्रखंड में राजद कार्यकतार्ओं ने जम के स्वागत किया। इस अवसर पर शंकरपुर के प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार यादव, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुन्दन कुमार, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वव पंचायत उपाध्यक्ष की उपस्थिति रही। प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार यादव ने कहा सारिका पासवान के लागातार जनसम्पर्क और मेहनत से हमारा संगठन काफी मजबूत हो रहा है जिससे आगामी विधानसभा में हमारे पार्टी को काफी फायदा होगा। जिसे हम राजद के कार्यकतार्ओं के बीच उत्साह बढ़ा है। वही कार्यकतार्ओं और पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि बहुत कम समय में हमारे राजद नेत्री लोगों के दिल में बसने लगी है क्योंकि उनका नेतृत्व और लोगों से मिलने का अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है। हम लोग उनमें अपना भविष्य देख रहे है। वही मीडिया से बातचीत के दौरान राजद नेत्री प्रवक्ता सारिका पासवान ने नीतीश सरकार पे जम के हमला किया। उन्होंने कहा कि हर तरफ आपराधी खुले आम बिना खौफ के अपराध को अंजाम दे रही है।

सारिका पासवान को सिंहेशवर विधानसभा में राजद कार्यकतार्ओं ने किया स्वागत किया
Share This
Tags
# chunaw
Share This
About Mithla hindi news
chunaw
Tags
chunaw
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment