अपराध के खबरें

सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता सीता की पुनर्स्थापना और भव्य मंदिर का लिया गया संकल्प

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-5 अगस्त 2020 को जहां एक और राम जन्मभूमि का पावन शिलान्यास अयोध्या में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से हुआ और भारतवासियों का 500 वर्षों का लंबा इंतजार आज समाप्त हुआ। रामलला अपने स्थान पर विराजमान हो गए ।इस अवसर पर जनमत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभात सिंह और मनोज चौधरी ने अयोध्या में पूजन समारोह में हिस्सा लिया और पूजा अर्चन किया। वही सीता जी के उद्भव स्थल सीतामढ़ी क्षेत्र के पुनौरा धाम में सीता के जन्मस्थली कुंड के जल के समक्ष पूजा वंदन कर के जनमत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निमेष शुक्ला ने सहयोगी परमेश्वर सिंह के साथ जनमत पार्टी की यह प्रतिबद्धता दोहराई कि पुनौरा धाम में विशाल एवं भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।उसकी रूपरेखा विस्तार से कोरोना काल के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी जाएगी कोरोना काल को देखते हुए पूजा अर्चना विशेष समारोह के साथ तो नहीं की जा सकी पेर मंदिर निर्माण संकल्प उसी समय लिया गया उसी मुहूर्त में लिया गया जिस अभिजीत मुहूर्त में रामलला का जन्म हुआ था इसलिए हम सब की करबद्ध होकर ईश्वर से प्रार्थना है कि सौगंध राम की खाते हैं मंदिर यहीं बनाएंगे और सिया को राम के साथ इनके अभिन्न के साथ उनके ससुराल बिहार की धरती पर सम्मान और भव्यता से स्थापित करेंगे जिस भव्यता के साथ आज अयोध्या में विराजमान हुए हैं।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live