अपराध के खबरें

बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत दिवस

14 अगस्त 2020

विमल किशोर सिंह

मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहार


बैरगनिया (सीतामढ़ी)। शुक्रवार को नगर के बाबा लाल दास मठ के प्रांगण में बजरंग दल  के कार्यकताओ ने शारीरिक दूरी बनाते हुए अखंड भारत दिवस मनाया, जिसकी अध्यक्षता बजरंग दल के प्रखंड संयोजक रीतेश रंजन एवं नगर संयोजक रुद्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत जय श्री राम एवं भारत माता की जय के नारे के उदघोष के साथ शुरू किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी.ही.प. जिला मंत्री संतोष कुमार देशमुख ने अखंड भारत दिवस पर भारत माता के दुखद विभाजन के दिन के बारे में बताते हुए कार्यकताओ को कहा कि विश्व के पहले विश्व विद्यालय तक्षशिला और हिन्दू शब्द की पहचान देनेवाली सिंधु नदी को हिंगलाज माता और माँ ढाकेश्वरी को महर्षि पाणिनी, भगवान झूलेलालजी, राजा दाहिर सेन और वीर हकीकत रॉय के सिन्ध को ननकाना साहेब,करतारपुर साहेब और भगत सिंह व लाला लाजपत राय के लाहौर को को याद कराते हुए कहा कि भारत माता के विभाजन की वेदना ह्रदय में धारण कर इसी रूप में पुनः अखंड बनाने का संकल्प लेने का आहृवान किया। कार्यक्रम में बजरंग दल जिला सह संयोजक राकेश झा, नगर सह संयोजक सचिन कुमार,नगर मंत्री अभिषेक झा,बी.ही.प नगर अध्यक्ष दामोदर झा, श्याम कुमार सोनी,ओम प्रकाश साहू , गुड्डू गिरी, हरिशंकर जायसवाल ,अरविंद आर्यन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live